Friday, Sep 29, 2023
-->
ram mandir bhoomi pujan deepaotsav will be celebrated all around delhi temples rkdsnt

राम मंदिर शिलान्यास: चहुंओर मनेगा दीपोत्सव, रामलला का होगा गुणगान

  • Updated on 8/4/2020

 

नई दिल्ली/अनामिका सिंह। श्रीरामचंद्र कृपालु भजु मन, हरण भव भय दारूणमं‐‐‐‐राजधानी के सभी छोटे-बडे मंदिरों में भगवान राम के गुणगान को लेकर लिखी गई तुलसीदास कृत रामचरित मानस व गीतावली और कवितावली सहित सुंदर कांड का पाठ श्रद्धालु बहुत ही हर्षोल्लास से कर रहे हैं। आखिर कई शताब्दियों बाद भगवान राम के अयोध्या में पुनः मंदिर निर्माण जो हो रहा है। इस उपलक्ष्य में चहुंओर दीपोत्सव की तैयारियां बहुत ही धूमधाम से चल रही हैं। भगवान राम का गुणगान करते लोगों में इस ऐतिहासिक क्षण को अपनी आंखों में भर लेने का उत्साह साफ महसूस किया जा सकता है। 

राम मंदिर भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर VHP कार्याध्यक्ष ने चिदंबरम पर साधा निशाना 

मंगलवार से ही प्रारंभ हुआ मंदिरों में हवन-पूजन

सभी इस क्षण के साक्षी बनना चाहते हैं, यही वजह है कि मंगलवार से ही मंदिरों में हवन-पूजन प्रारंभ कर दिया गया है। वहीं आज शाम को सभी मंदिरों में भव्य कार्यक्रम रखे गए हैं। आइए जानते हैं क्या होगा रामलला के लिए राजधानी में खास।

आडवाणी ने राम मंदिर भूमि पूजन को लेकर जाहिर किए अपने जज्बात

हवन हुआ प्रारंभ, सजा राम दरबार: छतरपुर मंदिर
श्री आद्यकात्यायनी शक्ति पीठ यानि छतरपुर मंदिर के मीडिया प्रभारी डॉ‐ किशोर चावला ने बताया कि कोविड-19 के चलते जो श्रद्धालु अयोध्या नहीं जा पा रहे हैं वो छतरपुर मंदिर में फूलों से सुसज्जित रामदरबार के दर्शन कर सकते हैं। 

पंजाब : बाजवा, दुलो के खिलाफ कार्रवाई के लिए सोनिया गांधी को खत लिखेंगे सुनील जाखड़

मंगलवार को मंदिर में महायज्ञ हवन प्रारंभ कर सभी देवी-देवताओं से प्रार्थना की गई कि निर्विध्न रामजन्म भूमि का कार्य संपूर्ण हो। वहीं 5 अगस्त को दीपोत्सव मनाया जाएगा इसके अलावा सुंदर कांड का पाठ व अखंड रामायण पाठ सहित रामधुन का आयोजन किया जा रहा है।

मंदिर निर्माण की खुशी में नाचेंगे रामभक्त हनुमान: प्राचीन हनुमान मंदिर
कनॉट प्लेस स्थित प्राचीन हनुमान मंदिर के महंत सुरेश शर्मा ने बताया कि अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो और ऐसे में रामभक्त हनुमान खुश हुए बिना कैसे रह सकते हैं। इसीलिए हनुमान जी की नृत्य करती हुई झांकी मंदिर प्रशासन द्वारा निकाली जाएगी। इसके अलावा प्रसाद का वितरण विश्व हिंदू परिषद की ओर से होगा। पूरे दिन मंदिर में सुंदरकांड का पाठ किया जाएगा व मंदिर प्रांगण को शाम के समय सजाया जाएगा। हालांकि रामधुन की शुरूआत मंगलवार से ही हो गई है।

राम मंदिर शिलांन्यास पूजन से पहले शाह के बाद मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना पॉजिटिव

भगवा झंडे वितरित किए गए, बंटेगा बूंदी का प्रसाद
झंडेवालान मंदिर के मीडिया प्रभारी नंदकिशोर सेठी ने बताया कि मंगलवार को भक्तों को भगवा ध्वज वितरित किए गए ताकि वो अपने घरों पर ‘ओम’ की पताका फहरा सकें। 5 अगस्त को सारा दिन मंदिर में बूंदी प्रसाद का वितरण किया जाएगा और मंदिर में रंगीन बल्ब से रोशनी के साथ ही संध्या के समय मंदिर में 751 दिये जलाकर अयोध्या में भव्य और दिव्य राम मंदिर के भूमि पूजन की खुशी में दीपावली मनाई जाएगी। आखिर 500 वर्षों के लंबे संघर्ष और प्रतीक्षा के पश्चात अयोध्या में प्रभु श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण होने जा रहा है जोकि ऐतिहासिक है।

गोविंदाचार्य बोले- राजनीति में अब हिंदुत्व का वर्चस्व, लेकिन BJP का भविष्य... 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.