Saturday, Dec 09, 2023
-->
ram mandir bhoomi pujan muhurta ayodhya vhp alok kumar targets karti chidambaram rkdsnt

राम मंदिर भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर VHP कार्याध्यक्ष ने चिदंबरम पर साधा निशाना

  • Updated on 8/4/2020


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अयोध्या में राम मंदिर भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर विश्व हिन्दू परिषद के केन्द्रीय कार्याध्यक्ष आलोक कुमार ने मंगलवार को उन लोगों पर निशाना साधा, जो भूमि पूजन के मुहूर्त को लेकर सवाल उठा रहे हैं। आलोक कुमार ने कहा कि काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष सहित तमाम विद्वानों से अच्छी से अच्छी सलाह इस बारे में ली गयी है। 

राम मंदिर शिलान्यास समारोह में PM मोदी के शामिल होने पर PMO ने रुख किया साफ

आलोक कुमार की यह प्रतिक्रिया कार्ति चिदंबरम के 30 जुलाई के एक ट्वीट के बाद आयी है, जिसमें शिवगंगा से इन कांग्रेस सांसद ने कहा है कि राम मंदिर भूमि पूजन के मुहूर्त के ज्योतिषीय मायने क्या हैं? बुधवार मध्याहन 12 बजे से दोपहर डेढ बजे तक राहु कालम है। इस अवधि में कोई भी पवित्र कार्य नहीं शुरू किया जाता। 

राम मंदिर शिलांन्यास पूजन से पहले शाह के बाद मंत्री धर्मेंद्र प्रधान भी कोरोना पॉजिटिव

आलोक कुमार ने कहा,‘‘कार्ति चिदंबरम को (अपने खिलाफ चल रहे) विभिन्न मामलों में खुद के बचाव पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। हमने काशी हिन्दू विश्वविद्यालय के ज्योतिष विभाग के अध्यक्ष सहित हरसंभव अच्छी से अच्छी सलाह ली है और मैंने पाया कि इस कार्य के लिए यह बहुत अच्छा समय है।‘‘ 

कोरोना संकट : भारत में जांच की दर दूसरे देशों की तुलना में बेहद कम - WHO वैज्ञानिक

उन्होंने कहा कि भूमि पूजन सबके जीवन का सबसे खुशनुमा अवसर है जो कई जन्मों बाद मिलता है । हम सभी अति उल्लसित हैं लेकिन साथ ही हमने ध्यान रखा है कि तबलीगी जमात जैसा कोई प्रकरण ना होने पाये इसलिए स्वास्थ्य विभाग के परामर्श के अनुरूप हमने आमंत्रितों की संख्या 150 रखी है और वह भी भलीभांति सामाजिक दूरी एवं मॉस्क के साथ। 

राम मंदिर शिलान्यास : MP उपचुनाव क्षेत्र में 5 लाख लड्डू बांटेगी BJP, कांग्रेस ने उठाए सवाल

आलोक कुमार ने कहा कि लगभग 31 वर्ष बाद अब सुखद संयोग बना है कि पांच अगस्त को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की उपस्थिति में मंदिर निर्माण शुरू होगा और यह आशा की जा सकती है कि लगभग तीन वर्षों में, राम भक्त समाज मंदिर के गर्भगृह में विराजमान श्री रामलला का पूजन-अर्चन कर सकेगा जो देश में अपने राष्ट्रपुरुषों का सम्मान होगा। 

गोविंदाचार्य बोले- राजनीति में अब हिंदुत्व का वर्चस्व, लेकिन BJP का भविष्य... 

आलोक कुमार ने कहा कि रामत्व एक ऐसे समतामूलक समाज के बनाने से आयेगा जिसमें सब मनुष्यों को गरिमा मिलेगी। रोटी, कपड़ा और मकान के साथ शिक्षा और रोजगार की भी आश्वस्ति होगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हम विशेष तौर पर अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के बंधुओं में शिक्षा, स्वास्थ्य और रोजगार का काम करेंगे। इसके लिए सरकार द्वारा इन वर्गों के लिये बनाई गयी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद लोगो तक पहुँचाने के लिए विहिप एक सेतु का काम करेगा । 

राम मंदिर भूमि पूजन के लिए मुहूर्त निकालने वाले ज्योतिषी को मिली धमकी

उन्होंने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद मंदिर निर्माण के साथ में हिन्दू परिवार व्यवस्था सुदृढ करने का प्रयत्न करेगी। आलोक कुमार ने कहा कि विश्व हिन्दू परिषद यह भी प्रयत्न करेगी कि गौ-वंश के संवर्धन, गौ-उत्पादों का विकास और जैविक खेती का अधिकाधिक प्रसार हो। इसके लिए परिषद गौ पालकों और किसानों के प्रशिक्षण की व्यवस्था को मजबूत करेगी।

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

comments

.
.
.
.
.