Sunday, Jun 04, 2023
-->
ram-navami-violence-digvijay-singh-congress-targets-bjp-over-vijayvargiya-video-rkdsnt

रामनवमी हिंसा : दिग्विजय ने विजयवर्गीय के वीडियो को लेकर भाजपा पर साधा निशाना 

  • Updated on 4/15/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने शुक्रवार को कहा कि भाजपा के राष्ट्रीय सचिव कैलाश विजयवर्गीय द्वारा ट्विटर पर अपलोड किया गया एक वीडियो मध्य प्रदेश के खरगोन का नहीं है, जहां रामनवमी पर हिंसा हुई थी। उन्होंने कहा कि यह वीडियो तेलंगाना का है। सिंह ने यह जानना चाहा कि क्या विजयवर्गीय के खिलाफ मामला दर्ज किया जाएगा? विजयवर्गीय ने ट्विटर पर 14 अप्रैल को एक वीडियो अपलोड करते हुए कहा था, ‘‘ ये हैं खरगोन में चचाजान दिग्विजय सिंह के शांतिदूत। पुलिस इन पर कार्रवाई न करे तो क्या करे? आस्तीन के सांप कोई भी हों, फन कुचलना जरूरी है।’’ 

आदित्य ठाकरे का राज पर पलटवार, बोले- महंगाई पर चर्चा के लिए करें लाउडस्पीकर का इस्तेमाल

 

सिंह ने पलटवार करते हुए कहा, ‘‘जरा सोचो कलाकार जी, आपको (विजयवर्गीय) फंसाने के लिए यह वीडियो आपको किसने भेजा?’’ सिंह ने कहा कि वीडियो तेलंगाना का है, न कि खरगोन का। दिग्विजय ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से पूछा कि क्या ‘‘ गलत वीडियो ’’ के लिए विजयवर्गीय के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सिंह ने भाजपा नेता का मजाक उड़ाते हुए कहा, ‘‘मैं ऐसा नहीं करूंगा (शिकायत), क्योंकि मैं जानता हूं कि आपके आजकल अच्छे दिन नहीं चल रहे हैं।’’ 

ऑटो, टैक्सी किराया संशोधन पर विचार के लिए केजरीवाल सरकार ने गठित की कमेटी 

 

हालांकि दिग्विजय सिंह के खिलाफ कथित तौर पर धार्मिक दुश्मनी को बढ़ावा देने के आरोप में प्रदेश के विभिन्न शहरों में नौ प्राथमिकी दर्ज की गई है। दिग्विजय पर आरोप है कि उन्होंने खरगोन में सांप्रदायिक हिंसा पर टिप्पणी करते हुए दूसरे राज्य में एक मस्जिद पर भगवा झंडा फहराये जाने की तस्वीर ट्वीट की थी। हालांकि बाद में सिंह ने इस तस्वीर को हटा दिया था। 

केजरीवाल बोले- दिल्ली के स्कूलों में उल्लेखनीय सुधार देखने आएंगे पंजाब के सीएम मान

खरगोन में लापता महिला की तलाश के लिए विशेष दल का गठन 
मध्य प्रदेश के खरगोन में 10 अप्रैल को रामनवमी समारोह में हुई हिंसा के बीच एक महिला लापता हो गई है। पुलिस के एक शीर्ष अधिकारी ने कहा कि महिला का पता लगाने के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है। महिला के परिजनों ने कहा कि बच्चे रामनवमी का जुलूस देखने गए थे और जुलूस में पथराव एवं उपद्रव की बात सुनकर महिला बच्चों की तलाश में घर से बाहर गई थी लेकिन बाद में वापस नहीं लौटी। महिला के जेठ पवन कुमार सरोनिया ने कहा, ‘‘छह दिन बाद भी मेरे छोटे भाई धर्मेंद्र की पत्नी का कोई पता नहीं चला है। कफ्र्यू लगा है और हम परेशान हैं। रामनवमी पर मेरे दो बेटे और धर्मेंद्र का बेटा सराफा क्षेत्र में जवाहर मार्ग गए थे। जैसे ही ङ्क्षहसा की खबर आई तो वह बच्चों को सुरक्षित वापस लाने के लिए बाहर चली गई।’’ 

जेएनयू हिंसा : छात्र संघ प्रतिनिधिमंडल ने की कुलपति शांतिश्री से मुलाकात, आइशी असंतुष्ट

सरोनिया ने कहा कि बाद में बच्चे तो वापस घर लौट आए लेकिन महिला अब भी लापता है। उन्होंने कहा कि परिवार ने उसकी तलाश की तथा पुलिस से भी संपर्क किया, लेकिन पुलिस ने कहा कि यह उसकी तलाश करने का सही समय नहीं है और परिवार को इंतजार करना चाहिए।      उन्होंने कहा कि धर्मेंद्र अपनी पत्नी की तलाश में ग्वालियर के लिए रवाना हो गया है जबकि परिवार के कुछ सदस्यों ने मदद के लिए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) की स्थानीय इकाई से संपर्क किया है। उन्होंने कहा कि बच्चों की मां के लापता होने के बाद से घर में बच्चे रो रहे हैं। प्रभारी पुलिस अधीक्षक रोहित काशवानी ने कहा कि महिला का पता लगाने के लिए एक विशेष दल का गठन किया गया है।  

नोएडा से अलीगढ़ गई विवाहित महिला से सामूहिक बलात्कार, CCTV खंगाल रही यूपी पुलिस

 

comments

.
.
.
.
.