Saturday, Jun 03, 2023
-->
ram temple construction in ayodhya can be start from ram navami

राम नवमी से हो सकता है अयोध्या में भव्य मंदिर का निर्माण कार्य

  • Updated on 2/20/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दशकों से अयोध्या (Ayodhya) में राम जन्म भूमि (Ram Janmabhoomi) पर राममंदिर निर्माण की आस लगाने वाले भक्तों का इंतजार जल्द ही समाप्त होने वाला है। राम नवमी (2 अप्रैल)  से मंदिर निर्माण का कार्य आरंभ किया जा सकता है। महत्वपूर्ण बात यह है कि राम के मंदिर का निर्माण उन सभी प्रमुख लोगों की अगुवाई में पूर्ण होगा, जिन्होंने राम मंदिर आंदोलन में अगुवाई की थी। 

यूपी के #BJP विधायक त्रिपाठी पर विधवा से दुष्कर्म का आरोप, FIR दर्ज

संत व अन्य वर्ग के कार्यकर्ताओं को समिति में मिला स्थान
बुधवार को ग्रेटर कैलाश में हुई राम जन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास की पहली औपचारिक बैठक में न्यास के अध्यक्ष पद पर महंत नृत्य गोपालदास को नियुक्त किया गया है। न्यास में वीएचपी के महामंत्री चंपत राय को महासचिव बनाया है। संत समाज से जुड़े स्वामी गोविंद देव गिरी जी कोषाध्यक्ष का दायित्व दिया है। यूपी के वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी रहे नृपेंद्र मिश्रा को भवन निर्माण समिति का चेयरमैन नियुक्त किया गया है। 

सुब्रह्मण्यम स्वामी ने मोदी सरकार पर ही उठाए सवाल, #GST को बताया पागलपन

15 सदस्यों में से चार प्रशासनिक अफसर भी 
कुल पंद्रह सदस्यों वाले इस न्यास में चार वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों को नियुक्त किया है। इसमें दो अधिकारी राज्य सरकार की तरफ से नामित किये गए हैं तथा दो प्रमुख अधिकारी केंद्र सरकार की तरफ से शामिल रहेंगे। 15 ट्रस्टी में से एक ट्रस्टी हमेशा दलित समाज से रहेगा।

कांग्रेस बोली- अमीर-गरीब के बीच बढ़ती खाई, मोदी सरकार ये तोहफा लाई

इसके अन्य सदस्य हैं जगदगुरु शंकराचार्य, ज्योतिषपीठाधीश्वर स्वामी वासुदेवानंद सरस्वती जी महाराज (इलाहाबाद), जगदगुरु माधवाचार्य स्वामी विश्व प्रसन्नतीर्थ जी महाराज (उडुपी के पेजावर मठ से), युगपुरुष परमानंद जी महाराज (हरिद्वार) और विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र (अयोध्या) शामिल हैं।

सीए फर्म तय हुई, विदेश से भी लेंगे चंदा
9 नवम्बर को सुप्रीम कोर्ट ने राम जन्म भूमि मामले में फैसला सुनाते हुए मोदी सरकार को आदेश दिया था कि वह तीन माह के भीतर न्यास का गठन करे। पांच फरवरी को केंद्र सरकार ने यह कार्य पूरा किया था। ट्रस्ट के दिल्ली कार्यालय और वरिष्ठ अधिवक्ता के.परासरण के निवास पर हुई इस बैठक में न्यास के पदों पर नामांकन के अलावा, न्यास के बैंक खाते, विदेश से चंदा लेने के लिए जरूरी (एफसीआरए), पैन कार्ड, आधार कार्ड आदि मुद्दों के लिए सीए फर्म भी तय की गई। 

#CPI की वृंदा करात ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ को बताया ‘राष्ट्रीय सर्वनाश संघ’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.