Monday, May 29, 2023
-->
ram temple land purchase: aap mp decides to register fir against 9 people chanpat rai rkdsnt

राम मंदिर जमीन खरीद प्रकरण: चंपत राय समेत 9 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज कराएंगे AAP सांसद

  • Updated on 6/28/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राम मंदिर जमीन खरीद में घोटाले का आरोप लगाने वाले AAP सांसद व यूपी में पार्टी प्रभारी संजय सिंह ने अब 9 लोगों के खिलाफ FIR कराने का फैसला किया है। इसके साथ ही उन्होंने कथित भ्रष्टाचार में लिप्त लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की है। यूपी में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए संजय सिंह ने कहा, 'मैंने अयोध्या की कोतवाली में 9 लोगों के विरुद्ध FIR करवाने का निर्णय लिया है, भ्रष्टाचार में लिप्त इन चंदा चोरों के खिलाफ सख्त कार्यवाही होनी चाहिए।'

केजरीवाल ने पंजाब चुनाव जीतने के लिए दिल्ली की तर्ज पर किया मुफ्त बिजली का वादा

बकौल आप सांसद, 'इन 9 चंदाचोरों के विरुद्ध भारतीय दंड संहिता की धारा 34, 119, 120, 169, 202, 403, 405, 409, 420, 423, 120B, 467, 468, 471  के अंतर्गत  सख्त से सख्त कार्यवाही की जाए।" संजय सिंह ने कहा, 'प्रभु श्री राम का मंदिर जल्द से जल्द बनना चाहिए, लेकिन इन बेईमानों के चलते राम मंदिर नहीं बन पा रहा है इसलिए  इन भ्रष्टाचारियों और चंदा चोरों के खिलाफ कार्यवाही अवश्य होनी चाहिए।'

यूरोपीय संघ की यात्रा में कोविशील्ड गतिरोध को लेकर अदार पूनावाला ने दी सफाई

उन्होंने कहा, 'करोड़ों रामभक्तों, जिन्होंने भगवान प्रभु श्रीराम में आस्था जताते हुए करोड़ों रुपए का चंदा दिया है उनके साथ जो छल और धोखा किया गया उस धोखेबाजी के खिलाफ कार्यवाही करवाकर ही मानूँगा।' सिंह ने बताया, 'ऋषिकेश उपाध्याय, अनिल कुमार मिश्रा, श्री चंपत राय जी, हरीश पाठक, कुसुम पाठक, सुल्तान अंसारी, रवि मोहन तिवारी, एसबी सिंह और दीप नारायण उपाध्याय इन 9 लोगों के खिलाफ मैंने अयोध्या की कोतवाली में तहरीर दी है।'

शिवसेना नेता राउत बोले- राम मंदिर भूमि खरीद केस CBI, ED जांच के लायक

इसके साथ ही संजय सिंह ने साफ किया कि अगर मुकदमा दर्ज किया जाएगा तो अच्छी बात है और अगर नहीं किया गया तो कोर्ट का रास्ता खुला है। उन्होंने कहा, 'इन चंदा चोरों के खिलाफ कोर्ट जाऊंगा और इन लोगों पर मुकदमे दर्ज करवाउंगा।' आप सांसद ने कहा, 'मैंने तो यहां तक कहा था आप मानहानि का जो भी मुकदमा करेंगे उसको फास्ट ट्रैक में चलवाएँ, जिसकी जांच 6 महीने के भीतर पूरी होनी चाहिए, जिससे इन चंदाचोरों का चेहरा मैं बेनकाब कर सकूँ।' उन्होंने कहा, 'ट्रस्ट के लोग घूम-घूम कर कह रहे हैं संजय सिंह पर मानहानि का मुकदमा करेंगे, 12 से 15 दिन हो गया लेकिन अभी तक मेरे ऊपर कोई भी मानहानि का मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।'

 विश्व कप में 3 गोल्ड मैडल जीतकर वर्ल्ड रैंकिंग में फिर नंबर एक बनीं दीपिका कुमारी

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.