Wednesday, Mar 29, 2023
-->
ram-vilas-paswan-funeral-son-chirag-paswan-gave-final-farewell-with-teary-eyes-prsgnt

पंचतत्व में विलीन हुए रामविलास पासवान, बेटे चिराग ने नम आंखों से दी अंतिम विदाई

  • Updated on 10/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान (RamVilas Paswan) का बीते गुरूवार को दिल्ली (Delhi) के एक निजी अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया। जिसके बाद उनका पार्थिव शरीर बीते शुक्रवार की शाम पटना लाया गया और शनिवार की शाम पासवान पंचतत्व में विलीन हो गए। 

रामविलास पासवान के पार्थिव शरीर का पूरे राजकीय सम्मान के साथ दीघा घाट में अंतिम संस्कार किया गया। उनकी अंतिम यात्रा में उनके समर्थक काफी भावुक देखे गए। अपने नेता की आखिरी झलक देखने के लिए लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा था। 

देश के 6 प्रधानमंत्रियों के साथ काम कर चुके रामविलास पासवान ने राजनीति में बनाया इतिहास..

पिता को नमन श्रद्धांजलि
शुक्रवार की शाम पासवान का पार्थिव शरीर पटना पहुंचा था। यहां एयरपोर्ट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के अलावा कई बड़े नेता पासवान को श्रद्धांजलि देने पहुंचे थे। अंतिम संस्कार के लिए जैसे ही बेटे चिराग ने अपने पिता को कंधा दिया तो लोगों की आंखें भर आईं। एयरपोर्ट पर भी चिराग भावुक दिखे और अंतिम संस्कार के दौरान हाथ जोड़कर पिता को नमन कर श्रद्धांजलि दी।

रामविलास पासवान की अंतिम यात्रा के दौरान पटना के दीघा घाट में केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद और नित्यानंद राय, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम सुशील मोदी भी मौजूद रहे। 

1969 में शुरू हुआ था रामविलास पासवान का राजनीतिक जीवन, ऐसे दलितों के एकछत्र नेता बन उभरे....

पहुंची पहली पत्नी
रामविलास पासवान के अंतिम दर्शन के लिए हजारों की तादाद में जहां लोग उनके आवास पर पहुंचे थे तो वहीँ, पासवान की पहली पत्नी राजकुमारी देवी भी सुबह-सुबह अपने गांव से अंतिम दर्शन को पटना स्थित आवास पहुंच गईं थीं। प्रत्ययक्षदर्शीयों ने बताया कि जैसे ही उन्होंने रामविलास पासवान के शव को देखा था अपने आंसुओं को नहीं रोक पाई और जार-जार रोने लगीं। 

पासवान की अंतिम विदाई पर चिराग पासवान सहित परिवार के तमाम लोगों मौजूद थे। जबकि नेताओं में जदयू नेता आरसीपी सिंह और एमएलसी संजीव सिंह, राजद नेता अब्दुल बारी सिद्दकी, पूर्व डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय और रालोसपा प्रमुख उपेन्द्र कुशवाहा भी पहुंचे हुए थे। इनके अलावा हाजीपुर से बड़ी संख्या में लोग आए थे और पंजाब से भी कई लोग आए हुए थे।

14 की उम्र में रामविलास पासवान ने की थी पहली शादी, फिर एयर होस्टेस पर आ गया था दिल और....

दामाद और बेटी को रोका
बीते शुक्रवार जब पासवान का पार्थिव शरीर पटना एयरपोर्ट पहुंचा तो यहां उनकी बेटी ओर दामाद को अंतिम दर्शन करने की इजाजत नहीं दी गई। जिसके बाद पासवान की बेटी आशा और दामाद अनिल ने राज्य के डिप्टी सीएम सुशील कुमार मोदी की कार के सामने जमकर हंगामा किया, ये हंगामा उस समय हुआ जब सुशील मोदी, पासवान के अंतिम दर्शन करने आए थे। ऐसे में आशा पासवान और अनिल कुमार साधु का कहना है कि सुरक्षाकर्मी उन्हें अंदर नहीं जाने दे रहे थे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.