Wednesday, May 31, 2023
-->
ramdas athawale suggested to merge ncp sharad pawar congress president pragnt

कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए अठावले की राय- NCP का कांग्रेस में विलय कर पार्टी अध्यक्ष बनें शरद पवार

  • Updated on 9/5/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कांग्रेस पार्टी का नेतृत्व करने के लिए सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) और राहुल गांधी (Rahul Gandhi) के इच्छुक नहीं होने का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री रामदास आठवले (Ramdas Athawale) ने राकांपा का उसमें विलय करने और शरद पवार (Sharad Pawar) को उसका अध्यक्ष बनाने का शनिवार को सुझाव दिया। रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के प्रमुख ने यह भी कहा कि इस तरह का फैसला कांग्रेस और (राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी प्रमुख) पवार को संयुक्त रूप से लेना चाहिए।

India China Clash: भारत-चीन की बातचीत के बाद कांग्रेस ने दागे सवाल, पूछा- नतीजा क्या निकला?

रामदास आठवले ने दिया सुझाव 
आठवले ने ट्वीट किया, 'अभी, कांग्रेस अध्यक्ष बनने के लिए राहुल और सोनिया गांधी इच्छुक नहीं है। मेरा सुझाव है कि राकांपा का कांग्रेस मे विलय कर शरद पवार को कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष बना देना चाहिए। इस बारे में पवार और कांग्रेस को संयुक्त रूप से फैसला करना चाहिए।' कांग्रेस में पूर्णकालिक नेतृत्व की मांग की पृष्ठभूमि में दोनों दलों के आपस में विलय के लिए आठवले का यह सुझाव आया है।

चीन से बातचीत पर भारत का बयान ना आने पर ओवैसी ने कहा- क्या PM मोर के साथ खेलने में बिजी हैं?

उठी सक्रिय नेतृत्व की मांग  
दरअसल, कांग्रेस (Congress) के कई नेता पूर्णकालिक और सक्रिय नेतृत्व की मांग कर रहे हैं। पिछले महीने कांग्रेस कार्यकारी समिति (CWC) की बैठक में पार्टी नेताओं ने सोनिया गांधी से उस वक्त तक अंतिरम अध्यक्ष बने रहने का अनुरोध किया था, जब तक कि अखिल भारतीय कांगेस कमेटी का सत्र नहीं होता है।

'आत्म-निर्भर भारत': येचुरी ने कहा- 'आत्म-समर्पण भारत' का अनुसरण कर रही BJP सरकार

पवार ने इसलिए छोड़ी थी पार्टी
सीडब्ल्यूसी की बैठक में सोनिया को पार्टी के समक्ष मौजूदा चुनौतियों से निपटने के लिए संगठन में बदलाव करने के लिए अधिकृत किया गया था। गौरतलब है कि सोनिया गांधी के विदेशी मूल के मुद्दे को लेकर पवार ने 1999 में कांग्रेस छोड़ दी थी और राकांपा का गठन किया था।

comments

.
.
.
.
.