Monday, Oct 02, 2023
-->
ramdev yogaguru baba yoga banks ganga corona lockdown bollywood vivek agnihotri like rkdsnt

लॉकडाउन में बाबा रामदेव ने किया गंगा किनारे योगासन, विवेक अग्निहोत्री को आया रास

  • Updated on 4/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यूपीए शासन के दौरान कालेधन के खिलाफ मुहिम चलाने वाले पतंजलि आयुर्वेद के बाबा रामदेव कोरोना लॉकडाउन के बीच भी योगासन करते नजर आ रहे हैं। वह कभी सोशल मीडिया में योग के फायदें गिना रहे हैं, वहीं टीवी स्टूडियो में कोरोना से जूझने के योग सिखा रहे हैं। 

कोरोना लॉकडाउन : ममता ने उठाए मोदी सरकार के दिशा-निर्देशों पर सवाल

इसके साथ ही बाबा रामदेव ने गंगा किनारे भी योगासन करते नजर आ रहे हैं। अपना वीडियो उन्होंने अपने ट्वीट में शेयर किया है। साथ ही लिखा है, योग व रोग का बैर है! जहां योग होगा, वहां रोग नहीं होगा, जो योग नहीं करेगा, उसको हर रोग घेरेगा।' इसके साथ ही उन्होंने #YogaDuringLockDown मुहिम भी चला दी है। 

प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेजने की याचिका पर SC ने मोदी सरकार से मांगा जवाब

रैपिड टेस्ट किट्स को लेकर उठे सवाल, मोदी सरकार के साथ ICMR भी सक्रिय

इस वीडियो में रामदेव गंगा के किनारे उलटे चलने का योग करते नजर आ रहे हैं। इस वीडियो को फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने भी लाइक किया है। वह अपने ट्वीट में लिखते हैं, 'आपके लिए क्या बेहतर है? दिन रात TV पे Corona समाचार और झूठा डर या स्वयं का विकास? स्वयं को खोजिए। आप अपनी शक्ति का अन्दाज़ भी नहीं लगा सकते। पूरे ब्रह्मांड की शक्ति है आप में।'

कोरोना संक्रमण को लेकर संघ प्रमुख मोहन भागवत के संबोधन के क्या हैं मायने?

सोनिया गांधी के पत्र के बाद कांग्रेस ने 20,000 करोड़ के सेंट्रल विस्टा को लेकर पूछे सवाल

बता दें कि बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि आयुर्वेद करोड़ों में करोबार कर रही है। एफएमजीसी क्षेत्र में उनकी कंपनी ने बड़ी कंपनियों को भी पछाड़ दिया है। कंपनी नए-नए प्रोडक्ट्स इजाद करने में लगी है। इसके साथ ही योग के साथ आयुर्वेद का कारोबार भी खूब चमक रहा है। रामदेव की कंपनी के करोड़ों के विज्ञापन मीडिया में छाए रहते हैं। 

कोरोना लॉकडाउन के बीच दिल्ली हिंसा को लेकर पुलिस सक्रिय, अब शिफा-उर्रहमान गिरफ्तार

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.