Thursday, Jun 01, 2023
-->
ramnath kovind,merry christmas 2019, holiday season, christmas, merry

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने क्रिसमस की दी बधाई, कहा- ईसा मसीह के रास्ते पर चलें

  • Updated on 12/24/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath kovind) ने मंगलवार को कहा कि ईसा मसीह की सीख और उनके कार्यों में आज की दुनिया में व्याप्त ‘‘अशांति, घृणा और हिंसा’’ से पीड़ितों को राहत प्रदान करने की ताकत है।क्रिसमस की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति ने ‘‘भारत और विदेशों में अपने सभी नागरिकों और खासकर ईसाई भाइयों एवं बहनों को’’ शुभकामनाएं (Best wishes)  दीं।          
मोदी सरकार ने रेलवे में किया बड़ा बदलाव, पुनर्गठन को दी मंजूरी

ईसा मसीह के जन्मदिन पर मनाते हैं उत्सव
उन्होंने कहा, ‘‘हम ईसा मसीह के जन्मदिन (Birthday) का उत्सव मनाते हैं जिनके जीवन से मानवता को प्यार, दया और भाईचारे का अनुपालन करने का संदेश हासिल होता है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘आज जब दुनिया अशांति, घृणा और हिंसा से पीड़ित है तो उनके शब्दों और कार्यों से राहत मिलेगी और आगे का रास्ता दिखेगा।’’          
बेथलहम तैयार है क्रिसमस जश्न के लिए, दुनिया भर से जुट रहे है लोग

बताए रास्ते पर चलें
उन्होंने कहा कि समय आ गया है कि हम ईसा मसीह के बताए रास्ते पर चलने का संकल्प लें और ‘‘अधिक दयालु एवं समतामूलक समाज का निर्माण करें।’’     

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.