Friday, Sep 29, 2023
-->
rani-jhansi-grade-separator-to-be-inaugurated

जाम छुटकारा: Sky Walk के बाद अब दिल्ली को मिलेगा रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर

  • Updated on 10/12/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बहुप्रतीक्षित रानी झांसी ग्रेड सेपरेटर बनकर तैयार हो गया है। 16 अक्तूबर को इसके विधिवत शुरू किया जाएगा। केंद्रीय शहरी एवं आवास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी मौजूद रहेंगे। उत्तरी निगम के महापौर आदेश गुप्ता ने वीरवार को इसका दौरा किया।  

उद्घाटन कार्यक्रम में केंद्रीय विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री डॉ. हर्षवर्धन, केंद्रीय मंत्री विजय गोयल, उपराज्यपाल अनिल बैजल, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष श्याम जाजू, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी समेत कई पदाधिकारी और अधिकारी उपस्थित होंगे।

तेल की कीमतों में आज भी हुआ इजाफा, इस भाव मिलेगा पेट्रोल-डीजल

जाम से मिलेगी राहत
पूसा रोड अपर रिज और रोहतक रोड को फिल्मिस्तान सिनेमा, डीसीएम चौक, आजाद मार्केट और रोशनारा रोड के जरिए आईएसबीटी कश्मीरी गेट से जोड़ेगा। इस फ्लाईओवर के खुल जाने से कश्मीरी गेट, करोल बाग, मोरी गेट, कमला नगर, सदर बाजार, पहाडगंज व आजाद मार्केट आदि इलाकों को जाम से राहत मिलेगी। 

स्काईवॉक भी है तैयार
बता दें कि आइटीओ स्थित स्काईवॉक को जनता के लिए 15 अक्तूबर को खोलने की तारीख तय कर दी गई है। इसका उद्घाटन भी शहरी विकास राज्य मंत्री हरदीप सिंह पुरी करेंगे। इस परियोजना के शिलान्यास के समय जो राजनीति हुई थी,वही अब उद्घाटन के मौके पर भी देखने को मिल रही है।

आइटीओ स्थित स्काईवॉक को भले ही दिल्ली सरकार का लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) तैयार कर रहा है,लेकिन इसके उद्घाटन समारोह से मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके मंत्रियों को दूर रखने की रणनीति बना ली गई है।

बता दें कि करीब 55 करोड़ की लागत से बन रहे स्काईवॉक में 80 प्रतिशत खर्च केंद्र सरकार और 20 फीसदी दिल्ली सरकार कर रही है।

राघव बहल पर आयकर छापे, एमनेस्टी इंटरनेशनल के निशाने पर मोदी सरकार

खास होगा स्काईवॉक 

  • यहां वाईफाई की सुविधा होगी
  • सोलर पैनल लगेंगे
  • एलईडी लाइटें लगेंगी
  • सीसीटीवी कैमरे होंगे
  • स्काईवॉक पर एक प्लाजा बनेगा
  • जहां फूड एंड शापिंग के स्टॉल भी होंगे 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.