Thursday, Jun 01, 2023
-->
ranjan gogoi former cji take oath rajya sabha mp presence of narendra modi amit shah

पूर्व CJI गोगोई ने ली राज्यसभा सांसद की शपथ, विपक्ष ने लगाए शेम-शेम के नारे

  • Updated on 3/19/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। विवाद के बीच देश के पूर्व चीफ जस्टिस रंजन गोगोई (Ranjan Gogoi) राज्यसभा सांसद पद की शपथ ले ली। शपथ लेने के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit shah) भी मौजूद थे। लेकिन, कांग्रेस समेत पूरे विपक्ष में जोरदार हंगामा शुरू कर दिया और सदन का बहिष्कार करना शुरू कर दिया। शपथ लेने के दौरान विपक्ष ने शेम-शेम के नारे भी लगाए।

कोरोना वायरस के डर से कर्मचारियों ने की दफ्तर बंद करने की मांग

बता दें कि विपक्ष गोगोई के राज्यसभा में भेजे जाने को लेकर मोदी सरकार को आड़े हाथ ले रही है। इसके साथ ही गोगोई कई पूर्व जजों के निशाने पर भी आ गए हैं। अब उनके काल में सुनाए गए कई विवादित फैसलों पर सवाल उठाए जा रहे हैं। कांग्रेस ने तो यहां तक कटाक्ष किया था कि राम नाम की लूट है, लूट सके तो लूट।

सुप्रीम कोर्ट सख्ती के बाद देश में सिर्फ BS-6 वाहनों की होगी बिक्री

दरअसल, पूर्व सीजेआई गोगोई ने अपने 13 महीने के कार्यकाल के दौरान ऐतिसाहिक अयोध्या के राम मंदिर मामले समेत कई बड़े मामलों पर सुनवाई की थी। यह वहीं जस्टिस गोगोई थे, जिन्होंने 2 साल पहले तात्कालीन चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा पर अपने अधिकारों के दुरुपयोग करने का आरोप लगाते हुए ऐतिहासिक प्रेस कांफ्रेंस की थी। 

फिलीपींस में फंसे हैं 200 भारतीय छात्र, ब्रिटेन में भी छात्रों में बढ़ी बैचेनी


 

comments

.
.
.
.
.