Friday, Sep 22, 2023
-->
ranu-mondal-first-song-released-today

सामने आया इंटरनेट की सेंसेशन रानू मंडल के पहले गाने का टीजर, आज रिलीज होगा गाना

  • Updated on 9/11/2019

नई दिल्ली/टीमडिजिटल। इंटरनेट की सेंसेशन रानू मंडल (Ranu Mondal) की मेहनत रंग लाई और उनके पहले गाने तेरी मेरी कहानी...  का टीजर रिलीज हो गया है। इस गाने का मेकिंग वीडियो कुछ दिनों पहले ही सामने आया था जिसे लोगों ने काफी पंसद किया। जिसके बाद हिमेश (Himesh reshamiya)11 सितम्बर यानि आज इस गाने को रिलीज करने वाले हैं।

बीती रात इस गाने के टीजर को शेयर करते हुए हिमेश ने लिखा ऑफ‍िशियल टीजर, भगवान की कृपा से। हमारा एपिक ब्लॉकबस्टर ट्रैक तेरी मेरी कहानी, फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर का पूरा गाना कल आ रहा है। आपके सपोर्ट के लिए शुक्र‍िया।

लता मंगेशकर ने रानू मंडल पर दी पहली प्रतिक्रिया, फैंस हुए नाराज

देखें टीजर

अपने जीवन पर फिल्म बनवाना चाहती हैं रानू
रानू (Ranu mondal) ने अपने इंटरव्यू में बताया, "मेरे जीवन की कहानी बेहद लंबी है। मुझे लगता है मेरे जीवन पर फिल्म बन सकती है। मेरे जीवन पर बनी फिल्म बेहद खास होगी। मैं अब तक पांच से छह गाने भी रिकॉर्ड कर चुकी हूं। इसी के चलते मुझे बार-बार हवाई जहाज से मुंबई आना पड़ता है, इससे काफी दिक्कत भी हो रही है"। 

भीख मांगने के लिए सड़क पर छोड़ गई बेटी भी आई वापस 
बेटी ने मां को भूखा मरने के लिए सड़कों पर छोड़ दिया था। वहीं जब मां को शोहरत मिलने लगी तो बेटी और सभी रिश्तेदार दौड़े चले आए। इसे कहते हैं पैसों की माया। वहीं रानू ने अपनी शानदार गायिकी से इंडस्ट्री में सबका दिल जीत लिया है। उनकी इस आवाज का जादू इस कदर चला है कि बॉलीवुड के मशहूर सिंगर, म्यूजिक डायरेक्टर और एक्टर हिमेश रेशमिया (Himesh reshamiya) ने उनसे अपनी नई फिल्म हैप्पी हार्डी और हीर के लिए गाना गवाया।

फेमस होते ही रानू मंडल के बदले तेवर, कहा- मेरे जीवन पर बननी चाहिए बायोपिक

जिस गाने को गा कर रानू हुईं फेमस उसके लेखक जी रहे ऐसी जिंदगी 
'एक प्यार का नगमा है' (ek pyar nagma hai) जैसे अद्भुत गीत को गाकर रानू मंडल (ranu mondal) फेमस हो गई हैं। पर इस गाने को जिसने लिखा है उनके हालात कुछ ठीक नहीं है। इस गीत को मशहूर गीत लेखक संतोष आनंद (santosh anand) ने लिखा था। एक दौर था जब संतोष आनंद का नाम बॉलीवुड के टॉप लेखक में शामिल था। वहीं आज वो गुमनामी के दौर से गुजर रहे हैं। वो कहा है किस हाल में अपना कैसे अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं ये किसी को खबर नहीं है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.