Tuesday, May 30, 2023
-->
ranveer-singh-father-said-deepika-padukone-ye-deewani-toh-bhavnani-hogayi

शादी के तुरंत बाद रणवीर के पिता ने बहु दीपिका से कहा कुछ ऐसा, जानकर रह जाएंगे हैरान

  • Updated on 11/16/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के गलियरों से लेकर सोशल मीडिया की पोस्ट तक इन दिनों सिर्फ दीपिका पादुकोण और रणवीर के ही चर्चे हो रहे हैं। हाल ही में इटली में दीपवीर की 14 नवंबर को कोंकणी और 15 नवंबर को सिंधी रीति रिवाजों  के साथ बड़ी ही धूमधाम से शादी हुई है।

शादी के बाद दोनों की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। ऐसे में शादी के बाद फैंस से लेकर बॉलीवुड के कई हस्तियों ने इन दोनों को शादी की बधाईयां दी हैं। इसमें खुद रणवीर सिंह के पापा यानि की दीपिका के ससुर ने अपनी नई बहू का स्वागत कुछ अलग अंदाज में करते हुए कहा, 'ये दीवानी तो भवनानी हो गई।' जगजीत भगनानी की इस बात को खुद रणवीर की स्टाइलिश निताशा गौरव ने अपने इंस्टाग्राम के जरिए बताया। 

दीपवीर की शादी के बाद दुल्हन की तरह सजा दीपिका का आशियाना, देखें तस्वीरें

इटली में हुई शादी की चमक मुंबई में काफी दिखाई दे रही है। हाल ही में दीपिका-रणवीर के मुंबई वाले घर की तस्वीर सामने आई है जिसमें  इस बंगले को दूल्हल की तरह सजाया गया है। अंदर से लेकर बाहर तक दीपिका-रणवीर का पूरा बंगला लाइट की रोशनी से जगमगा रहा है। सोशल मीडिया पर जैसे ही इन दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आई फैंस दीपवीर को शादी की बधाई देनी शुरु कर दी।

आपको बता दें कि शादी से पहले ही दीपवीर ने बता दिया था कि वह इस शादी को काफी स्पेशल बनाना चाहते हैं और अपने सभी चाहने वालों के के लिए वह खुद शादी की सभी तस्वीरें शेयर करेंगे। इसके अलावा दोनों ने सभी गेस्ट से भी निवेदन किया था की शादी में कोई भी अपने फोन लेकर आए।

#DeepikaWedsRanveer: इंतजार हुआ खत्म, सामने आईं शादी की तस्वीरें

जानकारी के मुताबिक दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के जिंदगी के यादगार पलों को मशूहर फोटोग्राफर विशाल पंजाबी ने कैमरे में कैद किया है लेकिन इस बात की अभी कोई भी पुष्टी नहीं है। फिलहाल दीपवीर अपनी शादी के हर लम्हे को पूरी तरह से इन्जॉय कर रहे हैं। इस खुशी में उनका पूरा परिवार और करीबी दोस्त भी शामिल हैं। 14 नवंबर को कोंकणी रीति रिवाज के अनुसार दीपवीर की शादी संपन्न हो गई है। आज यानि 15 नवंबर को दोनों सिंधी रिवाजों के साथ शादी करेंगे। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.