Sunday, Dec 10, 2023
-->
ranveer-singh-on-film-83-says-keen-to-spend-time-with-kapil-sir

कपिल देव को लेकर 'Gully Boy' रणवीर ने कही ये बड़ी बात

  • Updated on 2/6/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रणवीर सिंह अपनी अगली फिल्म 83 में कपिल देव का किरदार निभाने के लिए तैयार हैं। ये एक ऐसी फिल्म है, जिसमें कपिल देव और उनकी टीम द्वारा 1983 वाले विश्व कप की जीत की पूरी कहानी दिखाई जाएगी।

कबीर खान द्वारा निर्देशित, स्पोर्ट्स फिल्म में भारतीय क्रिकेट इतिहास के सबसे महत्वपूर्ण जीत में से एक दर्शकों के सामने पेश की जाएगी। 

रणवीर सिंह ने भीड़ पर मारी छलांग, फैन्स को लगी चोट

बता दें कि 1983 में कपिल देव ने भारतीय क्रिकेट टीम की अगुवाई की थी और सभी धुरंधों को हराते हुए टीम विश्व विजेता बन गई थी।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

And the glorious journey begins........ #83 🏏 #kapildev @83thefilm #balwindersinghsandhu @kabirkhankk

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on Jan 12, 2019 at 3:26am PST

फिल्म गली बॉय के तुरंत बाद, रणवीर 83 के लिए तैयारी शुरू कर देंगे, जिसके लिए वह कपिल के साथ समय बिताने के लिए पंजाब भी जाएंगे। जहां वह खुद को कपिल देव की भूमिका में ढ़ालने की कोशिश करेंगे। रणवीर, कपिल देव के साथ 3 हफ्ते बिताएंगे। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Happy Birthday, Legend! 🙌🏽 #KapilDev @83thefilm @kabirkhankk

A post shared by Ranveer Singh (@ranveersingh) on Jan 6, 2019 at 3:15am PST

गौरतलब है कि कपिल देव की अनूठी गेंदबाजी ने उन्हें दुनियाभर में अलग पहतान दिलाई थी। उनकी घातक गेंदबाजी विपक्ष के लिए एक आतंक थी। रणवीर कपिल के साथ समय बिताने के लिए पंजाब भी जाएंगे। 

Exclusive Interview: 'एक लड़की को देखा तो ऐसा लगा': प्यार को प्यार ही रहने दो कोई नाम ना दो 

कपिल देव को लेकर रणवीर सिंह का कहना है कि मैं कपिल सर के साथ समय बिताने के लिए काफी एक्साइटेड हूं। मुझे ऐसा लग रहा है कि उनके साथ बिताया गया समय खुद को उन जैसा बनाने के प्रोसेस का एक पार्ट है। मैं जितना हो सके उतना उन्हें आत्मसात करना चाहता हूं। उनकी कहानी, उनके अनुभव, उनके विचार, भावनाएं, उनके भाव, उनकी ऊर्जा, सब कुछ मैं आत्मसात करना चाहता हूं।

नोरा फतेही ने बेली डांस से बनाई सबके दिलों में जगह, पहले कनाडा में बेचा करती थीं लॉटरी टिकट

रणवीर कहते हैं, कि मैं अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी के बारे में उनसे सुझाव लेना चाहता हूं। उनकी उपलब्धियां असाधारण हैं। वह दृढ़ व्यक्ति है। वे अपनी दृढ़ता, आत्म-विश्वास, कड़ी मेहनत और सकारात्मक मानसिकता के कारण चैंपियन बन गए।मैं उनसे बेहद प्रेरित हूं। मैं खुद को इस रोमांचक किरदार में पूरी तरह से पिरोना चाहता हूं।” 

बता दें कि फिल्म 83 का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं।  फिल्म को वास्तविक स्थानों पर फिल्माया जाएगा और अगले साल की शुरुआत में फिल्म की शूटिंग शुरू की जाएगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.