Wednesday, Mar 29, 2023
-->
raut took jibe at raj thackeray said lord ram not bless those who have fake feelings

राउत का राज ठाकरे पर तंज- बोले- भगवान राम ‘फर्जी’ भावनाओं वालों को नहीं देते आशीर्वाद

  • Updated on 5/8/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। शिवसेना सांसद संजय राउत ने मनसे प्रमुख राज ठाकरे पर उत्तर प्रदेश में अयोध्या के उनके आगामी दौरे को लेकर रविवार को निशाना साधते हुए कहा कि भगवान राम ‘‘उन लोगों को आशीर्वाद नहीं देते जो उनके पास फर्जी भावनाएं लेकर और राजनीतिक वजहों से आते हैं।’’

हिमाचल विधानसभा के बाहर खालिस्तानी झंडे मिलने के मामले में AAP ने BJP पर साधा निशाना

 

मस्जिदों से लाउडस्पीकर हटाने का आह्वान करके हाल में विवाद खड़ा करने वाले महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (मनसे) के प्रमुख राज ठाकरे ने पिछले महीने एलान किया था कि वह भगवान राम का आशीर्वाद लेने पांच जून को अयोध्या जाएंगे।     राउत ने रविवार को यहां पत्रकारों से कहा कि महाराष्ट्र के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे का अयोध्या का दौरा 10 जून के आसपास प्रस्तावित है। उनके साथ महाराष्ट्र और देशभर से शिवसैनिक जाएंगे।

तेजिंदर बग्गा को मिला तेजस्वी सूर्या का साथ, AAP की रणनीति से लड़ेंगे

शिवसेना के मुख्य प्रवक्ता ने कहा, ‘‘यह हमारे लिए राजनीति का नहीं बल्कि विश्वास का मामला है। समाज के विभिन्न वर्गों ने हिंदुत्व के सच्चे सार को रेखांकित करने के लिए आदित्य ठाकरे को आमंत्रित किया है। भगवान राम उन लोगों को आशीर्वाद नहीं देते हैं जो उनके पास फर्जी भावनाएं लेकर और राजनीतिक वजहों से जाते हैं तथा ऐसे लोगों को विरोध का सामना करना पड़ता है।’’   

भाजपा नेता बग्गा की बढ़ी मुश्किलें, मोहाली कोर्ट ने जारी की गैरजमानती वारंट

  उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी के सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने राज ठाकरे के अयोध्या दौरे का विरोध किया है और आगाह किया है कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों का अपमान करने के लिए सार्वजनिक रूप से माफी नहीं मांगते तब तक उन्हें शहर में प्रवेश करने नहीं दिया जाएगा।  सिंह ने हाल में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से भी अनुरोध किया था कि जब तक राज ठाकरे उत्तर भारतीयों से माफी नहीं मांग लेते तब तक उनसे नहीं मिलें।

हिटलर का अनुसरण करते हैं प्रधानमंत्री मोदी
शिवसेना सांसद संजय राउत ने रविवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एडोल्फ हिटलर के ‘प्रशंसक’ हैं जिसे ‘ बहुत सारे कार्यक्रम’ करने की आदत थी और प्रधानमंत्री जर्मन तानाशाह का अनुसरण करते हैं । तंज कसते हुए राउत ने कहा कि मौजूदा समय में यदि कोई हिटलर की तारीफ करता है, तो इसे देशद्रोह नहीं माना जा सकता। एक कार्यक्रम में पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राउत ने कहा कि शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे भी हिटलर की सराहना करते थे, जो एक लोकप्रिय नेता थे। राउत ने कहा, ‘‘हिटलर बहुत सारे कार्यक्रम करता था जो मोदी करते हैं। दरअसल, मोदी हिटलर का अनुसरण करते हैं। सोशल मीडिया देखिए। जिस तरह से हिटलर कार्यक्रम करता था, मोदी और उनकी पार्टी भी उसी तरह करती है, हालांकि मैं उनकी (मोदी की) आलोचना नहीं कर रहा हूं।’’ 

केजरीवाल ने RSS के गढ़ नागपुर में ठोंकी ताल, भाजपा पर किया प्रहार

  •  

उन्होंने 1936 में र्बिलन में ग्रीष्मकालीन ओलंपिक की मेजबानी करने वाले जर्मनी का उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि हिटलर एक लोकप्रिय नेता था। राउत ने कहा कि बालासाहेब ठाकरे (शिवसेना संस्थापक) उनके प्रशंसक थे और यहां तक कि प्रधानमंत्री मोदी भी उनसे (हिटलर) प्यार करते हैं। उन्होंने कहा कि फिलहाल अगर कोई हिटलर की तारीफ करता है तो उसे देशद्रोह नहीं माना जा सकता। बताते चलें कि शिवसेना के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार को मुंबई में ‘हनुमान चालीसा’ पाठ विवाद को लेकर देशद्रोह के आरोप में नवनीत राणा (अमरावती सांसद) और उनके विधायक पति रवि राणा पर मामला दर्ज करने के लिए आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। 

LIC के IPO में गैर-संस्थागत निवेशकों के हिस्से को पूर्ण अभिदान 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.