Saturday, Jun 03, 2023
-->
rb-music-app-virus-app-fraud

आपके स्मार्टफोन से डाटा चुरा रहीं म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप्स

  • Updated on 9/14/2019

गैजेट डैस्क: एंड्रॉयड यूजर्स के लिए हैरान कर देने वाली खबर सामने आई है। सोनिक वॉल्स कैप्चर लवर्स के रिसर्चर्स ने जानकारी देते हुए बताया है कि RB music नाम की म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप में एक स्पाईवेयर (एक तरह का वायरस) मौजूद है जो बड़ी चालाकी से यूजर्स के फोन को हैक कर डाटा को एक्सैस कर रहा है। 

हुआमी ने भारत में अमेजफिट जी.टी.आर. 47.2 एम.एम. स्मार्टवॉच लांच की, ये हैं खुबियां

उन्होंने बताया कि यह एप AHMYTH RAT (रिमोट एक्सैस ट्रोजन) नाम के एक पुराने मालवेयर प्रोग्राम के सॉफ्टवेयर कोड का इस्तेमाल कर यूजर्स के फोन से संवेदनशील जानकारियों को चुरा रही है।  आपको बता दें कि रैट एक मालवेयर कोड है जो यूजर्स के स्मार्टफोन में डाइवर्जन एप्लीकेशन्स, फ्रीवेयर या ईमेल के जरिए एंटर कर जाता है और बड़ी आसानी से इंफैक्टेड डिवाइस से डाटा को चोरी करने लगता है। 

Apple ने की बेसिक मॉडलों के दाम में कटौती, ऑनलाइन स्ट्रीमिंग में उतारेगी कदम Cupertino

सोनिक वॉल्स ने एक प्रैस रिलीज में बताया है कि किसी को शक न हो इसीलिए यह एप एक असली स्ट्रीमिंग म्यूजिक प्लेयर प्लेटफॉर्म मुहैया करवाती है, लेकिन बैकग्राऊंड  में यह एप यूजर के डाटा को चोरी करती है। इस एप के जरिए हैकर्स न सिर्फ यूजर के कॉल लॉग, एस.एम.एस. और कॉन्टैक्ट्स को एक्सैस करते हैं बल्कि वे फाइल्स के साथ डिवाइस की लोकेशन पर भी नजर रखते हैं। 

हुवावेई ने उड़ाया सैमसंग का मजाक, कहा-हमारे स्मार्टफोन डिजाइन्स की कॉपी बना रही कम्पनी

क्रक्च म्यूजिक स्ट्रीमिंग एप को लेकर सामने आई इस खबर से साफ जाहिर होता है कि सही एप्लीकेशन्स में भी मालवेयर डिवैल्पर्स एक सैंपल कोड का इस्तेमाल कर उसे प्रभावित कर देते हैं। इस तरह की एप्स को रिमूव कर देना ही सही है।     स्रोत - टाई

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.