नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। कोरोना वायरस (Coronavirus) के कारण उपजे संकट के बीच भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikanta Das) आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे हैं। आरबीआई ने कोरोना संकट के प्रभाव को कम करने के लिए ब्याज दरों में कटौती, कर्ज अदायगी पर ऋण स्थगन को बढ़ाने और कॉरपोरेट को अधिक कर्ज देने के लिए बैंकों को इजाजत देने का फैसला किया। मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की अचानक हुई बैठक में वृद्धि को बढ़ावा देने के लिए रेपो दर में कटौती का निर्णय सर्वसम्मति से लिया गया। इस कटौती के बाद रेपो दर घटकर चार प्रतिशत हो गई है, जबकि रिवर्स रेपो दर 3.35 प्रतिशत हो गई है।
Measures announced today can be divided into 4 categories: to improve functioning of markets,to support exports&imports,to ease financial stress by giving relief on debt servicing&better access to working capital&to ease financial constraints faced by state govts: RBI pic.twitter.com/NDdsrUkd7d — ANI (@ANI) May 22, 2020
Measures announced today can be divided into 4 categories: to improve functioning of markets,to support exports&imports,to ease financial stress by giving relief on debt servicing&better access to working capital&to ease financial constraints faced by state govts: RBI pic.twitter.com/NDdsrUkd7d
बैठक में अधिकांश सदस्य रेपो रेट घटाने के पक्ष में थे। रेपो रेट में 40 आधार अंकों की कटौती की गई है और यह 4.40 फीसदी से कम होकर चार फीसदी रह गई। साथ ही रिवर्स रेपो रेट 3.75 फीसदी से कम होकर 3.35 फीसदी कर दी गई है।
दिल्ली में कोरोना संक्रमण रिकवरी रेट 48%, केजरीवाल ने खुश होकर कही ये बात
RBI गवर्नर के बयान और मौद्रिक नीति समिति (MPC) के फैसलों की मुख्य बातें-
गौरतलब है कि चार दशकों से अधिक समय में पहली बार अर्थव्यवस्था संकुचन के दौर से गुजर सकती है। आरबीआई ने प्रमुख उधारी दर को 0.40 प्रतिशत घटा दिया। माना जा रहा है कि केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के 20 करोड़ रुपए के आर्थिक पैकेज के बाद अब आरबीआई गवर्नर अर्थव्यवस्था से जुड़े कुछ बड़े एलान कर सकते हैं। बता दें कि सरकार द्वारा देश में लॉकडाउन की मियाद बढ़ाकर 31 मई कर दी गई है। ऐसे में आरबीआई गवर्नर की यह कॉन्फ्रेंस बेहद अहम है।
कोरोना संकट पर अब विपक्षी दलों करेंगे अहम बैठक, सीताराम येचुरी ने गिनाई 10 मांगें
रेलिगेयर फिवेस्ट लिमिटेड ने दी प्रतिक्रिया भारतीय रिजर्व बैंक के गर्वनर शक्तिकांत दास के बैठक के बाद रेलिगेयर फिवेस्ट लिमिटेड के अध्यक्ष पंकज शर्मा ने एक अहम बयान दिया है। पंकज शर्मा के मुताबिक आरबीआई द्वारा लिया गिया यह फैसला बहुत ही स्वागत योग्य है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा रेपो रेट में 40 बीपीएस से 4% तक की गई कमी हाल ही में सरकार द्वारा घोषित प्रोत्साहन पैकेज को पूरक बनाएगी और सिस्टम में बहुत आवश्यक तरलता का विस्तार करेगी।
उन्होंने आरबीआई के फैसले की सराहना करते हुए कहा कि हमें उम्मीद है कि आरबीआई जल्द ही इस मुद्दे का समाधान करेगा। शहरी और ग्रामीण दोनों मांगों में निरंतर गिरावट के साथ, हम मानते हैं कि MPC का निर्णय अर्थव्यवस्था के लिए अनुकूल वसूली की स्थिति पैदा करेगा। आरबीआई द्वारा अनुरक्षित नीति भी उत्साहजनक है क्योंकि केंद्रीय बैंक ने स्थिति को और अधिक सुगम बनाने के लिए अपनी इच्छा जाहिर की है।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
हरकी पैडी पहुंचे पहलवान, गंगा में मेडल विसर्जित करने से टिकैट ने रोका
पहलवानों का मुद्दा युनाइटेड वर्ल्ड रेसलिंग में भी गूंजा, भारतीय...
पंजाब मंत्रिमंडल का विस्तार: गुरमीत खुडियां, बलकार सिंह बनेंगे मंत्री
अडाणी ग्रुप में विदेशी कंपनियों के निवेश को लेकर कांग्रेस ने साधा...
दिल्ली सेवा अध्यादेश: माकपा ने AAP का समर्थन करने का किया ऐलान
मोदी सरकार नारों और झूठे वादों की बैसाखियों पर चल रही है: जयंत चौधरी
बृज भूषण शरण सिंह के समर्थन में आगे आया अयोध्या के साधुओं का समूह
खरगे का कटाक्ष - मोदी जी, लाल क़िले से महिला सम्मान का लंबा लेक्चर...
दिल्ली मेट्रो ने शुरू की एयरपोर्ट लाइन पर व्हाट्सऐप आधारित टिकट...
वैष्णो देवी जा रही बस के पुल से गिरने पर 10 तीर्थयात्रियों की मौत, 57...