Tuesday, Oct 03, 2023
-->
rbi-green-signal-to-piramal-group-to-acquire-dhfl-rkdsnt

पीरामल ग्रुप को DHfL के अधिग्रहण के लिए RBI की हरी झंडी 

  • Updated on 2/18/2021
नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। पीरामल समूह ने गुरुवार को कहा कि ऐसे संकेत मिले हैं कि भारतीय रिजर्व बैंक ने ऋण संकट से जूझ रहे डीएचएफएल के लिए उसके समाधान प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है, जिसे कर्जदाताओं की समिति (सीओसी) पहले ही मंजूरी दे चुकी है।

टाइम पत्रिका की उबरते 100 नेताओं की सूची में चंद्रशेखर समेत 5 भारतीय हस्तियां

सीओसी ने पिरामल समूह की कंपनी पीरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस लिमिटेड की समाधान योजना को पिछले महीने मंजूरी दी थी। पिरामल समूह ने एक बयान में कहा, ‘‘हम समझते हैं कि आरबीआई ने पिरामल कैपिटल एंड हाउसिंग फाइनेंस की डीएचएफएल समाधान योजना को मंजूरी दे दी है।’’ 

रंजन गोगोई पर आरोप संबंधी ‘षड्यंत्र’ की सुप्रीम कोर्ट के स्वत: संज्ञान पर शुरू की गई जांच बंद 

पिछले हफ्ते डीएचएफएल ने दिसंबर 2020 में समाप्त तीसरी तिमाही दौरान 13,095.38 करोड़ रुपये का समेकित शुद्ध घाटा होने की बात बताई थी। जुलाई 2019 में कंपनी पर बैंकों का 83,873 करोड़ रुपये का बकाया था। इसमें 10,083 करोड़ रुपये का सबसे बड़ा बकाया भारतीय स्टेट बैंक का है। मार्च 2020 में कंपनी की परिसम्पत्तियां 79,800 करोड़ रुपये थी। इसमें से 63 प्रतिशत एनपीए (अवरुद्ध) हो चुकी थीं। 

चीनी कंपनी VIVO को फिर मिली IPL टूर्नामेंट की स्पॉन्सरशिप

 

 

यहां पढ़ें अन्य बड़ी खबरें...

 

 


 

comments

.
.
.
.
.