Monday, Oct 02, 2023
-->
record breaking tourists are reaching the old fort, 4800 offline tickets sold on bakrid

पुराने किले में पहुंच रहे हैं रिकार्डतोड़ पर्यटक, बकरीद पर बिकी 4800 ऑफलाइन टिकट

  • Updated on 7/15/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। दिल्ली की ऐतिहासिक इमारतों को दीदार करने के लिए देश ही नहीं बल्कि विदेशों से भी में पर्यटक आते हैं। लेकिन जुलाई के शुरूआत होते ही सबसे चौंकाने वाले आंकड़े पुराना किला के देखने को मिल रहे हैं। यहां वीकेंड व त्योहारों पर ही नहीं बल्कि वर्किंग डे में भी सामान्य से अधिक पर्यटकों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। जिससे भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारी काफी खुश हैं।
फिनलैंड के बाद अब पौलेंड में तिरंगा फहराने की तैयारी में जूटी नजफगढ़ की दादी

बकरीद पर ऑनलाइन बिकी 778 टिकटें
अधिकारियों का कहना है कि 10 जुलाई यानि बकरीद के दिन ही ऑफलाइन 4800 टिकट बिक गई थीं जबकि ऑनलाइन 778 टिकटों की बिक्री हुई थी। सबसे हैरान करने वाली बात यह है कि वर्किंग डे में भी पुराना किला की खूब टिकट बिक रही हैं। विभागीय अधिकारियों ने बताया कि 9 जुलाई को जहां 1260 ऑफलाइन टिकटों की बिक्री हुई। वहीं 11 जुलाई को 1900 व 12 जुलाई को करीब 2400 टिकटों की बिक्री हुई है। इसके पीछे की वजह अधिकारी पुराना किला में विदेशों से लौटी मूर्तियों के संग्रहालय को भी बता रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.