Tuesday, Jun 06, 2023
-->
recording-in-the-house-of-cm-was-40-minutes-42-seconds-behind-

CM के घर में हो रहे रिकॉडिंग को 40 मिनट 42 सेकंड किया गया था पीछे!

  • Updated on 2/24/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुख्य सचिव अंशु प्रकाश से मारपीट प्रकरण में दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल समेत 11 विधायक फंसते दिख रहे हैं। शुक्रवार दोपहर पुलिस सीएम आवास पहुंची। पुलिस ने घटना के संंबंध में सीएम के घर में लगे 21 कैमरों की रिकॉॄडग डीवीआर को जब्त किया, लेकिन जांच में  पाया गया कि 7 कैमरे खराब थे और उनके डीवीआर नहीं थे।

जांच में ये भी आया है कि कैमरे को 40 मिनट 42 सेकंड पीछे किया गया था। यही नहीं जिस कमरे में मारपीट हुई थी वहां सीसीटीवी कैमरा नहीं लगा था। पुलिस प्रवक्ता के मुताबिक ये जांच का विषय है कि आखिरकार ऐसा क्यों किया गया। मामले में सिक्योरिटी स्टाफ सहित अन्य लोगों से पूछताछ की जा रही है।

आतंकवादी समूहों के खिलाफ भारत, कनाडा मिलकर काम करेंगे 

केजरीवाल के सहायक वीके जैन के अहम बयान और शुक्रवार को सीसीटीवी की रिकॉडिंग से छेड़छाड़ के बाद बन रहे लक्षणों को देखा जाए तो दिल्ली पुलिस मौजूद सभी विधायकों को गिरफ्तार कर सकती है। वहीं, केंद्रीय गृहराज्य मंत्री हंसराज गंगाराम अहीर ने शुक्रवार को संवाददाताओं से कहा कि जो कोई भी हो, पुलिस उन सभी लोगों से पूछताछ करेगी जिनकी उपस्थिति में घटना हुई।

अहीर इस सवाल का जवाब दे रहे थे कि क्या ऐसी संभावना है कि दिल्ली पुलिस प्रकाश पर कथित हमले के सिलसिले में केजरीवाल से पूछताछ कर सकती है। दूसरी ओर, दिल्ली 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.