Saturday, Sep 30, 2023
-->
red alert issued in noida uttar pradesh in view of violence in delhi

दिल्ली में हिंसा के मद्देनजर नोएडा में जारी हुआ रेड अलर्ट

  • Updated on 2/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। संशोधित नागरिकता कानून (CAA) को लेकर दिल्ली के उत्तर पूर्वी हिस्से में अलग अलग जगहों पर हिंसा को देखते हुए नोएडा (Noida) में रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। पुलिस उपायुक्त (जोन प्रथम) संकल्प शर्मा ने मंगलवार को बताया कि दिल्ली- नोएडा सीमा पर पुलिस सघन जांच कर रही है। 

दिल्ली में हिंसा : पुलिसकर्मियों के लिए सिरदर्द बनी अमित शाह की संयम बरतने की सीख

शाहीन बाग की प्रदर्शनकारी दादियों ने #CAA को लेकर डोनाल्ड ट्रम्प से लगाई गुहार

उन्होंने बताया कि सोमवार देर रात से ही नोएडा तथा दिल्ली को जोड़ने वाले सभी मार्गों पर अवरोधक लगा दिए गए हैं, वाहनों की जांच जारी है और पुलिस के आला अधिकारी रात से ही स्थिति पर नजर रखे हुए हैं। 

हेड कांस्टेबल रत्न लाल के बच्चे बोले- पापा का क्या कसूर था, जो उनको मार डाला...

पुलिस उपायुक्त शर्मा ने बताया कि स्थिति शांतिपूर्ण है लेकिन एहतियात के तौर पर पुलिस की गश्त बढ़ा दी गई है। डीसीपी ने बताया कि गुप्तचर एजेंसियों को भी सतर्क किया गया है तथा संवेदनशील क्षेत्रों पर नजर रखी जा रही है।

दिल्ली में हिंसा का तांडव: बार-बार क्यों फेल होती है पुलिस की इंटेलिजेंस?

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.