Wednesday, Mar 29, 2023
-->
redevelopment of gandhinagar market one of the most ambitious projects: sisodia aap

गांधीनगर बाजार का पुनर्विकास सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक: सिसोदिया

  • Updated on 6/10/2022


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने शुक्रवार को कहा कि पूर्वी दिल्ली स्थित गांधीनगर बाजार का पुनर्विकास दिल्ली सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है और यह शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और हजारों रोजगार पैदा करने में मील का पत्थर साबित होगा। सिसोदिया ने शुक्रवार को परियोजना की प्रगति की समीक्षा के लिए बैठक की। दिल्ली सरकार ने ‘अपने रोजगार बजट’ में गांधीनगर को ‘ग्रैंड गारमेंट हब’ के तौर पर विकसित करने का ऐलान किया था और इस पर चरणबद्ध तरीके से काम किया जा रहा है। यह दो चरणों में होगा। 

RBI के रेपो दर बढ़ाने के बाद बैंकों ने आवास, वाहन एवं व्यक्तिगत ऋणों को किया महंगा 

सिसोदिया ने कहा कि गांधीनगर विश्वस्तर पर रेडीमेड परिधान बाजार के रूप में प्रसिद्ध है और दिल्ली को एक विशिष्ट पहचान देता है। उन्होंने कहा कि गांधीनगर बाजार का पुनर्विकास दिल्ली सरकार की सबसे महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है, जो शहर की अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने और हजारों रोजगार पैदा करने में मील का पत्थर साबित होगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि पुर्निवकास न सिर्फ गांधीनगर को एक नई पहचान देगा, बल्कि व्यापार को भी बढ़ाएगा और लोगों को खरीदारी का एक नया अनुभव प्रदान करेगा। 

दुनिया की नजरों में आ गया है मोदी सरकार का ‘हिंदुत्व का एजेंडा’ : माकपा 

चांदनी चौक मार्केट के रखरखाव की रिपोर्ट सौंपने का निर्देश 
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने अधिकारियों को पुनर्विकास चांदनी चौक मार्केट के रखरखाव पर एक रिपोर्ट सौंपने का निर्देश दिया है और उनसे यह सुनिश्चित करने को कहा है कि जगह की सुंदरता कायम रहे। पुर्निवकास के बाद चांदनी चौक मार्केट का उद्घाटन सितंबर, 2021 में किया गया था। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस संबंध में अधिकारियों की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने बृहस्पतिवार शाम चांदनी चौक मार्केट का औचक निरीक्षण किया था, जिसके बाद यह निर्देश आया है। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पुर्निवकसित मार्केट के खराब रखरखाव पर नाखुशी जाहिर की। 

राजीव बजाज ने इलेक्ट्रिक वाहन स्टार्टअप की बढ़ती संख्या पर किया कटाक्ष 

सिसोदिया ने ट्वीट किया, ‘‘दिल्ली सरकार ने चांदनी चौक के सौंदर्यीकरण का काम किया है लेकिन कल वहां निरीक्षण के दौरान रखरखाव व सफाई के प्रति संबंधित एजेंसी की लापरवाही देखकर बहुत दुख हुआ। अधिकारियों को निर्देश दिया है कि रखरखाव का ध्यान रखा जाए और मुझे रिपोर्ट सौंपे। इस प्रकार की ढिलाई बर्दाश्त नहीं की जाएगी।’’ सिसोदिया ने सड़क पर बिखरे कचरे और लटकते तारों की ओर भी ध्यान दिलाया। उपमुख्यमंत्री ने चांदनी चौक के व्यापारियों से भी मुलाकात की और उनके मुद्दों तथा चिंताओं को जानने की कोशिश की। 

मूसेवाला हत्याकांड: बदमाश लॉरेंस बिश्नोई से पूछताछ करने दिल्ली पहुंची पुणे पुलिस

दिल्ली सरकार द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, उपमुख्यमंत्री ने बाजार में साफ-सफाई का पर्याप्त स्तर सुनिश्चित करने में लापरवाही बरतने के लिए अधिकारियों को ‘फटकार’ लगाई। बयान के मुताबिक, निरीक्षण के दौरान यह पाया गया कि क्षेत्र में स्थापित ‘बूम बैरियर’ काम नहीं कर रहे थे और पुलिस की लापरवाही के कारण दोपहिया वाहनों की आवाजाही भी हो रही थी। पुनर्विकास के बाद, सड़क के इस खंड पर सुबह नौ बजे से रात नौ बजे के बीच मोटर वाहनों के परिचालन को प्रतिबंधित कर दिया गया है। सिसोदिया ने कहा कि चांदनी चौक पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र है और यह सुनिश्चित करना महत्वपूर्ण है कि इस जगह का समुचित रखरखाव हो और सभी को उस दिशा में मिलकर काम करने की जरूरत है।     

comments

.
.
.
.
.