Thursday, Mar 30, 2023
-->
registration-for-jee-advanced-exam-will-start-from-7

जेईई एडवांस परीक्षा के लिए पंजीकरण 7 से होंगे शुरू

  • Updated on 8/1/2022

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। देश की 23 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों(आईआईटी) में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम (जेईई एडवांस) के लिए 7 अगस्त से पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की जाएगी। जेईई मेन्स परीक्षा जून सत्र और जुलाई सत्र के टॉप 2.5 लाख उम्मीदवार जेईई एडवांस के लिए रजिस्टर करा सकते हैं। इस वर्ष आईआईटी बॉम्बे द्वारा जेईई एडवांस की परीक्षा का आयोजन कराया जाएगा।

नवोदय विद्यालय की 11वीं कक्षा में दाखिले के लिए आवेदन शुरू

उम्मीदवारों के लिए पंजीकरण की अंतिम तिथि 11 अगस्त रखी गई है। 23 अगस्त से पंजीकृत उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। जेईई एडवांस परीक्षा 28 अगस्त को आयोजित की जाएगी। जिसका रिजल्ट 11 सितम्बर को जारी किया जाएगा। 11 सितम्बर से ही आर्किटेक्चर एप्टीट्यूट टेस्ट 2022 के पंजीकरण शुरू होंगे जोकि 12 सितम्बर तक जारी रहेंगे। 14 सितम्बर को एएटी का टेस्ट होगा जिसके नतीजे 17 सितम्बर को जारी कर दिए जाएंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.