Wednesday, May 31, 2023
-->
Reliance invites bids for gas sale from KG-D6 block

रिलायंस ने केजी-डी6 ब्लॉक से गैस बिक्री के लिए बोलियां मंगाईं

  • Updated on 12/30/2022


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएस) और उसकी ब्रिटिश साझेदार बीपी पीएलसी ने पूर्वी अपतटीय गैस क्षेत्र केजी-डी6 से निकलने वाली प्राकृतिक गैस की बिक्री के लिए निविदा जारी की है। निविदा दस्तावेजों के मुताबिक, केजी-डी6 ब्लॉक से प्रतिदिन 60 लाख घन मीटर गैस की बिक्री के लिए बोलियां मंगाई गई हैं।

कोयला, अन्य प्रतिबंधित ईंधन का इस्तेमाल करने वाले उद्योग न्यू ईयर 2023 से होंगे बंद 

इस बोली के अनुरूप प्राकृतिक गैस की बिक्री फरवरी, 2023 से शुरू होगी। वाहनों में ईंधन के तौर पर प्राकृतिक गैस को सीएनजी में बदलने वाली, खाना बनाने के लिए घरों तक पाइप से एलएनजी की आपूर्ति करने वाली, बिजली के उत्पादन या उर्वरक संयंत्रों में ईंधन के तौर पर गैस का इस्तेमाल करने वाली कंपनियों से बोलियां मंगाई गई हैं। इच्छुक कंपनियों से जापान-कोरिया के लिए निर्धारित गैस कीमतों (जेकेएम) से अधिक बोली लगाने को कहा गया है।

भारत जोड़ो यात्रा का नेतृत्व कर रहे राहुल गांधी बोले- ऐसी जीवनसाथी चाहूंगा जिसमें...

फरवरी के लिए जेकेएम दर 28.83 डॉलर प्रति दस लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमबीटीयू) है। रिलायंस और बीपी के गठजोड़ ने केजी-डी6 ब्लॉक के नए गैस क्षेत्रों से 55 लाख घन मीटर गैस प्रतिदिन की नीलामी पिछले साल मई में की थी। उसका तीन-चौथाई हिस्सा रिलायंस और उसकी अनुषंगी इकाइयों ने ही ले लिया था।

OBC आरक्षण के बगैर नगर निकाय चुनाव के अदालती फैसले पर कानूनी राय ले रहा है निर्वाचन आयोग

comments

.
.
.
.
.