Sunday, Jun 04, 2023
-->
reliance-retail-buys-52-per-cent-stake-in-ritu-kumar-s-company-ritika-rkdsnt

रिलायंस रिटेल ने रितु कुमार की कंपनी रितिका में 52 फीसदी हिस्सेदारी खरीदी

  • Updated on 10/20/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रिलायंस रिटेल वेंचर्स लि. (आरआरवीएल) ने फैशन डिजाइनर रितु कुमार की कंपनी रितिका प्राइवेट लि. में 52 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इस सौदे की राशि का खुलासा नहीं किया गया है। जारी एक संयुक्त बयान में कहा गया, ‘‘आरआरवीएल ने रितिका प्राइवेट लि. में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है। इसमें कंपनी में एवरस्टोन की पूरी 35 प्रतिशत की हिस्सेदारी शामिल है।’’ 

पंजाब चुनाव : अमरिंदर सिंह का अपनी पार्टी बनाने का ऐलान, कांग्रेस की बढ़ेंगी मुश्किलें

एवरस्टोन वैश्विक इक्विटी कंपनी है। रितु कुमार के कारोबार में चार फैशन ब्रांड पोर्टफोलियो....लेबल रितु कुमार, द थर्ड रितु कुमार, आर्के और रितु कमार होम एंड लिविंग शामिल हैं।’’ इससे पहले पिछले सप्ताह रिलायंस ब्रैंड्स लि. (आरबीएल) ने कहा था कि र्चिचत फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा की एमएम स्टाइल्स प्राइवेट लि.में 40 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगी।  

मंत्री तोमर के साथ निहंग बाबा की फोटो वायरल, कांग्रेस और SKM ने उठाए सवाल

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.