Friday, Jun 02, 2023
-->
remaining game will play on reserve day, india is in driving seat

World Cup: आज होगा बचा हुआ सेमीफाइनल मैच, न्यूजीलैंड पर भारत की मजबूत पकड़

  • Updated on 7/10/2019

नई दिल्ली/टीम डिजटल। इंग्लैंड (England) के मैनचेस्टर के ओल्ड टैफर्ड मैदान पर मंगलवार को चल रहे विश्व कप (ICC World Cup 2019) के पहले सेमीफाइनल में भारत (India) और न्यूजीलैंड (New Zealand) की टीम आमने-सामने थी। न्यूजीलैंड और भारत के बीच मंगलवार को ओल्ड टैफर्ड मैदान पर खेले जा रहे इस मैच में बारिश ने खलल डाल दिया और कल दोबारा मैच नहीं शुरू हो पाया, ऐसे में मैच आज वहीं से शुरू होगा जहां मंगलवार को रुका था। मैच में जब बारिश आई तब न्यूजीलैंड का स्कोर 46.1 ओवरों में पांच विकेट के नुकसान पर 211 था।

#CricketWorldCup2019: सट्टा बाजार में भारत की जीत की भविष्यवाणी

Image result for india vs new zealand world cup 2019

बारिश ने बिगाड़ा सेमीफाइनल का रोमांच

न्यूजीलैंड और भारत के बीच हो रहे सेमीफाइनल मैच में लगभग न्यूजीलैंड की पारी के अंतिम पड़ाव में बारिश आई जो काफी देर तक जारी रही। बीच-बीच में यह रूकी लेकिन फिर शुरू हो गई। अंपायरों ने फैसला किया कि मंगलवार को मैच नहीं हो पाएगा इसलिए बुधवार को बाकी बचा मैच खेला जाएगा।

राहुल द्रविड़ को BCCI ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, युवा क्रिकेटरों पर रहेगी उनकी नजर

Image result for india vs new zealand world cup 2019

न्यूजीलैंड की पारी को भारत ने किया तबाह

मैच जब रुका तब रॉस टेलर (Ross Taylor) 67 रन और टॉम लाथम (Tom Latham) तीन रन बनाकर नाबाद हैं। न्यूजीलैंड ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया था। विलियम्सन (Kane Williamson) ने 95 गेंदों का सामना कर 67 रन बनाए। उनकी पारी में छह चौके लगाए। पहले 10 ओवर में न्यूजीलैंड का स्कोर सिर्फ 27 रन ही था। मार्टीन गुप्टील (Martin Guptil) को जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने अपने दूसरे ही ओवर में विराट कोहली (Virat Kohli) के होथे कैच करा के न्यूजीलैंड को पहला झटका दिया। जिसके बाद विलियम्सन और हेनरी निकोल्स (Henery Nichols) ने पारी को संभाला। निकोल्स को रविंद्र जडेजा (Ravindra Jadeja) ने 28 ऱन पर आउट कर दिया। जिसके बाद रॉस टेलर ने पारी को संभाला।

Image result for india vs new zealand world cup 2019

लाजवाब रही भारत की गेंदबाजी

टॉस हारने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने बेहतरीन सधी हुई गेदबाजी की। बुमराह और भुवनेश्वर कुमार (Bhuvneshwar Kumar) ने अपने शुरुआती ओवरों में न्यूजीलैंड को रन बनाने का मौका नहीं दिया। टीम इंडिया की स्पिन जोड़ी ने भी इस मैच में अपनी फिरकी से न्यूजीलैंड को रन नहीं बनाने दिया। युजवेंद्र चहल (Yuzvendra Chahal), जडेजा, बुमराह, भुवनेश्वर और हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने भारत की तरफ से एक-एक विकेट हासिल किए।

World Cup: रोहित विश्व कप सेमीफाइनल में अपने नाम कर सकते हैं कई बड़े रिकॉर्ड

नॉकआउट दौर में रिजर्व डे का है प्रावधान

आईसीसी विश्व कप में नॉकआउट दौर में रिजर्व डे का प्रावधान है। इस नियम के मुताबिक, मैच की तारीख वाले दिने अगर मैच पूरा नहीं हो पाता है तो अगले दिन मैच वहीं से शुरू किया जाएगा जहां से पहले दिन खत्म हुआ था। 1999 में इंग्लैंड में खेले गए विश्व कप में भारत और इंग्लैंड के बीच मैच में ऐसा हो चुका है। ऐसे में कहीं आज भी बारिश होती है तो दोनों टीमों की एक-एक अंक दे दिया जाएगा। जिससे भारत आसानी से फाइनल में प्रवेश कर जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.