Wednesday, May 31, 2023
-->
remo d souza shraddha kapoor varun dhawan

"स्ट्रीट डांसर 3डी " के लिए खूब पसीने बहा रहे हैं वरुण और श्रद्धा

  • Updated on 7/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। रेमो डिसूजा (Remo D'Souza) के डायरेक्शन में बन रही फिल्म " " के शूट के दौरान एक वीडियो सामने आया है। इसमें वरुण धवन (Varun Dhawan) और श्रद्धा कपूर (Shraddha Kapoor) फिल्म के स्पेशल सॉन्ग के लिए जमकर डांस प्रैक्टिस कर रहे हैं। उनके साथ डायरेक्टर रैमो भी पसीने बहाते हुए दिखाई दिए। खबरें हैं कि इस डांस के लिए प्रैक्टिस रात-दिन जोरों -शोरों से चल रही है। डांस प्रैक्टिस के दौरान वरुण और उनकी को स्टार श्रद्धा के साथ साथ कोरियोग्राफर धरमेश (dharmesh) भी डांस क्लास लेते हुए नजर आए।
Shanrukh khan फिल्मों के साथ-साथ अब Netflix पर भी दिखेंगे

Image result for स्ट्रीट डांसर 3डी

'स्ट्रीट डांसर 3डी' एक डांस  ड्रामा फिल्म है। निर्देशन का जिम्मा रैमो डिसूजा के पास है तो इसके प्रोडयूसर हैं भूषण कुमार (bhushan kumar)। यह फिल्म 2015 में आई "एबीसीडी 2" का सीक्वेल है। सुनने में आ रहा है कि यह फिल्म 24 जनवरी 2020 को रिलीज होगी। वरूण और श्रद्धा का रोल एक स्ट्रीट डांसर के रूप में होगा। दोनों बेहतरीन डांस करते हुए नजर आते हैं। 
Lust Stories में विक्की कौशल की जगह हो सकते थे रैपर बादशाह, इस कारण हुए बाहर

Image result for स्ट्रीट डांसर 3डी
श्रीदेवी बंगलो की शूटिंग के दौरान इस लुक में दिखे अरबाज और प्रिया प्रकाश

माना जा रहा है कि वरुण और श्रद्धा ने इस डांस के लिए स्पेशल मूव्स की प्रैक्टिस की है। साथ ही बदन को लचीला बनाने के लिए दोनों ने जिम का भी सहारा लिया है। इस तरह डांस के जरिए दोनों ने खुद को फिट रखने का भी काम किया है। डांस प्रैक्टिस में जबरदस्त मेहनत कर रहे हैं। रैमो डिसूजा इस फिल्म को जल्द से जल्द बनाने के लिए कई दिन रात मेहनत कर रहे हैं। फिल्म को ब्लॉकबस्टर बनाने की कोशिश में वह बहुत ज्यादा बिजी चल रहे हैं। इस फिल्म के लिए बहुत से डांस ग्रुप देश और विदेश से भी पर्फोम करने के लिए बुलवाए गए हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.