Sunday, Oct 01, 2023
-->
removing virat from captaincy will be india most stupid step: shoaib akhtar

विराट को कप्तानी से हटाना भारत का सबसे बेवकूफी भरा कदम होगाः शोएब अख्तर

  • Updated on 8/2/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में गिने जाने वाले पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब अख्तर(Shoaib Akhtar) ने कहा है कि अगर भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड(BCCI) विराट कोहली(Virat Kohali) कोहली को कप्तानी से हटाता है तो यह भारत का सबसे बेवकूफी भरा कदम होगा। शोएब ने यह बयान अपने यू ट्यूब चैनल में दिया। उन्होंने कहा कि अगर भारत को कुछ बदलना है तो वह कोच और चयनसमिति को बदले।

बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद पहले अंतरराष्ट्रीय मैच में ही स्मिथ ने जड़ा शतक, सचिन-कोहली छूटे पीछे

रोहित हो सकते हैं अच्छे कप्तान
शोएब ने कहा कि विराट को एक बेहतर कोच की जरूरत है और एक नए सेलेक्शन कमेटी की। बता दें कि विश्व कप सेमीफाइनल में हारकर वर्ल्ड कप(World Cup 2019)  से बाहर होने के बाद से इब बात पर चर्चा हो रही थी कि अब कप्तान का विकल्प खोजना चाहिए। शोएब ने कहा कि रोहित में वे सभी गुण हैं जो एक अच्छे कप्तान में होना चाहिए और उन्होंने आईपीएल की परफार्मेंस से यह साबित भी किया है। लेकिन बोर्ड ने विराट के ऊपर बहुत ज्यादा पैसे खर्च किये है इसलिए अभी उनकों कप्तानी से हटाना गलत होगा।

दक्षिण कश्मीर में तैनाती के दौरान ऑटोग्राफ देते दिखे लेफ्टीनेंट कर्नल महेंद्र सिंह धोनी

टीम होगी प्रभावित
उन्होंने कहा कि कुछ बातों को लेकर कप्तान और टीम मेंबर्स में खटास हो सकती है, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि कप्तान को पद से ही हटा दिया जाए। शोएब ने कहा कि अगर मैं उनकों कप्तानी से हटाता तो इसके लिए मैं अपने आप को बेवकूफ कहता। अख्तर ने कहा कि विराट लगभग तीन चार साल से टीम के कप्तान हैं और इतने बड़े कदम से टीम भी प्रभावित होगी।

मनी लॉन्ड्रिंग मामले में फसे आजम खान, ईडी ने दर्ज किया मामला

विवाद की बात सिर्फ एक अफवाह
उन्होंने कहा कि अगर भारत विराट को एक अच्छा कोच और बेहतर सपोर्टिंग स्टाफ देता है तो विराट एक बार फिर शानदार परफार्म करेंगे। रोहित और विराट के बीच विवाद पर उन्होंने कहा कि जब मैं विश्व कप से पहले भारत आया था तब भी मैंने ऐसी बातें सुनीं थी लेकिन मुझे ऐसा लगता है कि यह सब केवल एक अफवाह है इस पर कुछ भी सच्चाई नहीं है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.