Sunday, Dec 10, 2023
-->
renault kiger will be launched in india on this date sohsnt

इस तारीख को भारत में लॉन्च होगी रेनो काइगर, इन कारों को देगी टक्कर

  • Updated on 1/6/2021

नई दिल्ली/ कारदेखो.कॉम रेनॉल्ट (Renault) अपनी सब-4 मीटर एसयूवी कार (SUV Car) काइगर से 28 जनवरी को पर्दा उठाएगी। इस अपकमिंग कार को सबसे पहले भारत में उतारा जाएगा। इसके बाद कंपनी इसे अंतरराष्ट्रीय बाजार में भी लॉन्च करेगी। रेनॉल्ट काइगर (Renault kiger) की एंट्री के साथ भारतीय बाजार में दस से ज्यादा सब-कॉम्पेक्ट एसयूवीज हो जाएंगी।

सिट्रोएन सी5 एयरक्रॉस कार 1 फरवरी को होगी लॉन्च, जानें क्या होगी कीमत

Title

काफी हद तक अलग होगी डिजाइन
यह 5 सीटर कार ट्राइबर और निसान मैग्नाइट वाले ही सीएमएफए और प्लेटफार्म पर बेस्ड होगी। इसमें मैग्नाइट वाले ही इंजन और ट्रांसमिशन ऑप्शंस दिए जाएंगे। हालांकि, इसकी डिजाइन इससे काफी हद तक अलग होगी। अनुमान है कि यह अपकमिंग कार फंकी लुक के साथ पेश की जा सकती है। बता दें कि एशियन एनकैप क्रैश टेस्ट में मेड इन इंडिया मैग्नाइट कार को हाल ही में 4-स्टार रेटिंग मिली है। ऐसे में काइगर कार से भी यही उम्मीद की जा सकती है।

7 जनवरी को शोकेस किया जाएगा जीप कंपास फेसलिफ्ट का ये अपडेटेड मॉडल, जानें क्या होगी कीमत

कार में सिर्फ पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा
रेनॉल्ट काइगर में भी निसान मैग्नाइट की तरह ही केवल पेट्रोल इंजन का ऑप्शन दिया जाएगा। इसमें 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड 3-सिलेंडर पेट्रोल इंजन और 1.0-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिए जाएंगे। इसका 1.0-लीटर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन  72 पीएस की पावर और 96 एनएम का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम होगा।

जानें पिछले सप्ताह क्या रहा भारत के ऑटो सेक्टर में खास, पढ़ें पूरी खबर

18 से 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज
वहीं, टर्बो पेट्रोल इंजन 100 पीएस की पावर और 160 एनएम तक का टॉर्क जनरेट करेगा। पावर ट्रांसमिशन के लिहाज इसमें इंजन के साथ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिए जाएगा। इसके अलावा इसके टर्बो इंजन के साथ सीवीटी गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिलेगा। निसान कार की तरह ही यह रेनो कार भी 18 से 21 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देने में सक्षम हो सकती है।

Delhi Metro: देश की पहली चालक रहित मेट्रो ट्रेन को PM मोदी ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

जानें क्या है कार के फीचर लिस्ट में
इस अपकमिंग कार में निसान मैग्नाइट वाले ही फीचर्स दिए जा सकते हैं। इसकी फीचर लिस्ट में एयर प्यूरीफायर, फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, 8-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, वायरलैस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले, क्रूज़ कंट्रोल, वायरलैस चार्जिंग, 360 डिग्री पार्किंग कैमरा और ड्यूल फ्रंट एयरबैग्स शामिल हो सकते हैं।

जानें क्या होगी कार की कीमत
भारत में रेनो काइगर की प्राइस 5 लाख रुपए से शुरू होकर 9 लाख रुपए (एक्स-शोरूम दिल्ली) तक जा सकती है।  सेगमेंट में इसका मुकाबला टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी300, किया सोनेट से होगा। रेनॉल्ट ट्राइबर भारत की सबसे सस्ती 7 सीटर कार है। वहीं, डस्टर सबसे ज्यादा किफायती कॉम्पैक्ट एसयूवी है। मैग्नाइट की डिमांड को देखते हुए हम उम्मीद करते हैं कि अपकमिंग रेनॉल्ट एसयूवी भी ग्राहकों को लुभाने में सक्षम होगी।

यहां पढ़ें ऑटो सेक्टर से जुड़ी अन्य खबरें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.