Thursday, Jun 01, 2023
-->
reported-dead-in-the-complaint-found-alive-in-the-investigation-of-the-health-department

शिकायत में बताया मृत, स्वास्थ्य विभाग की जांच में मिली जिंदा 

  • Updated on 11/2/2021

नई दिल्ली/टीम डिजीटल। जिले में रहने वाली एक महिला पर जीबी नगर स्थित एक रिसर्च कपंनी ने दवाई का परीक्षण किया गया, जिसके बाद महिला की हालत बेहद गंभीर हो गई। महिला के पति रजोश का आरोप है कि कंपनी ने महिला के इलाज में कोई मदद नहीं की। जिसके बाद मानवाधिकार आयोग समेत कई जगह शिकायत की गई। जिसके बाद आयोग ने जिला स्वास्थ्य विभाग को जांच करने को कहा साथ ही भेजे गए पत्र में महिला को मृत बताया गया था। हालांकि विभाग द्वारा जांच के बाद महिला जिंदा मिली और उपचार भी जारी मिला। 

महिला के पति राजेश शर्मा ने आरोप लगाया था कि जीबी नगर स्थित एक निजी रिसर्च कंपनी ने उसकी पत्नी गौरी को बहला-फुसलाकर दवाओं के परीक्षण के लिए राजी कर लिया था। साथ ही कंपनी ने कॉन्ट्रेक्ट भी बनाया कि दवाओं के परीक्षण से जान को कोई खतरा नहीं है, लेकिन कुछ मामूली बिमारियां हो सकती हैं, जिनका उपचार कंपनी की ओर से करवाया जाएगा। राजेश ने आरोप लगाया कि परीक्षण के दौरान दवाएं लेने के बाद उसकी पत्नी की हालत काफी बिगड़ गई और गंभीर होती चली गई। पत्नी को गंभीर किडनी रोग तक हो गया। जिससे उसकी जान जा सकती है। बताया कि कंपनी की ओर से कुछ समय तक पत्नी का उपचार करवाया गया, लेकिन बाद में पत्नी का उपचार बीच में ही बंद कर दिया गया।

जिसके बाद से वह बेहद परेशान हैं और पत्नी का उपचार नहीं करवा पा रहे हैं। जिससे उसकी पत्नी की जान भी जा सकती है। मामले में राजेश ने कई जगह शिकायतें की गईं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद राजेश ने एनएचआरसी (राष्ट्रीय मानव अधिकार आयोग) से शिकायत की। एनएचआरसी की ओर से गाजियाबाद स्वास्थ्य विभाग को पत्र भेजकर मामले की जांच करने और रिपोर्ट देने को कहा गया। एनएचआरसी की ओर से भेजे गए पत्र में महिला को मृत बताया गया था।

वहीं, मामले में एसीएमओ डॉ. सुनील त्यागी का कहना है कि विभाग की टीम राजेश के घर गई थी, जहां उसकी पत्नी जीवित मिली और रिसर्च कंपनी की ओर से अनुबंध के अनुसार ही उसका उपचार भी जारी मिला।एसीएमओ ने कहा कि राजेश पूर्व में जीबी नगर स्थित बुद्ध विहार में रहता था, बाद में वह गाजियाबाद शिफ्ट हुआ। मामला जीबी नगर का है। इस संबंध में आयोग को रिपोर्ट भेज दी गई है। अब मामले में आगे की कार्रवाई जीबी नगर स्वास्थ्य विभाग और पुलिस को करनी है।
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.