नई दिल्ली/टीम डिजीटल। कमला नेहरू नगर स्थित 8वीं बटालियन एनडीआरएफ़ में एनडीआरएफ़ बल स्तर की पेशेवर सीएसएसआर यानि कॉलेप्स्ड स्ट्रक्चर सर्च एंव रेस्क्यू प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसे मेजबान आठवीं बटालियन ने जीत दर्ज कर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा जमाया। इस प्रतियोगिता में टीमों द्वारा ध्वस्त इमारत के मालवे में से एनडीआरएफ़ में प्रयोग लाए जाने वाले विभिन्न उपकरणों, सिखलायी और इस क्षेत्र में अपने पूर्व अनुभवों का प्रयोग करते हुए घायलों को रेस्क्यू और प्राथमिक उपचार के प्रदर्शन और उनकी कार्य दक्षता का आंकलन किया जाता है ।
प्रतियोगिता में एनडीआरएफ़ के चार ज़ोनों की सर्वश्रेष्ठ टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें पूर्व-पूर्वोत्तर जोन से द्वितीय बटालियन, दक्षिण-दक्षिण मध्य जोन से चतुर्थ वाहिनी, उत्तर-पश्चिम जोन से मेज़बान आठवीं वाहिनी और नार्थ जोन से तेरहवीं वाहिनी ने हिस्सा लिया ।
प्रतियोगिता को दो भागों में पूरा किया गया। पहले भाग में घटना स्थल और स्थिति का आंकलन, खोज और दस्तावेज़ीकरण जैसी कार्यवाही की गई। वहीं दूसरे भाग में रेस्क्यू ऑपरेशन का संचलन करते हुए घायल को सकुशल मालवे से निकालने की कार्यवाही की गई। प्रतियोगिता में मेजबान आठवीं बटालियन ने कुल 100 में से 92 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान हासिल कर ट्रॉफी पर क़ब्ज़ा किया। वहीं दूसरे स्थान पर 85 अंकों के साथ द्वितीय बटालियन रहीं। तीसरा स्थान तेरहवीं बटालियन ने 72 अंकों के साथ अर्जित किया। बटालियन कमांडेंट प्रवीण कुमार तिवारी ने विजेता टीमों को बधाई देकर टीमों की हौसलाअफज़ाई की।
सनातन धर्म विवाद: हिंदू साधु- संतों ने दिल्ली में किया प्रदर्शन
बिहारः पटना में दलित महिला से दरिंदगी, निर्वस्त्र कर पीटा और किया...
कवच के साथ ही 16 से ज्यादा सुरक्षा उपायों से लैस है नई वंदे भारत
Asian Games 2023: 10 मीटर एयर राइफल टीम ने वर्ल्ड रिकॉर्ड के साथ...
लोकसभा चुनाव से पहले ABVP की जीत बनेगी BJP की संजीवनी
दुर्गा पूजा, दशहरा, दिपावली, छठ पर नहीं है रेलगाड़ियों में कन्फर्म सीट
रामलीला कमेटियों ने माना BJP का प्रस्ताव, सनातन धर्म विरोधी पुतला दहन...
समाधान के लिए संस्थागत सहयोग जरूरी है: प्रधान न्यायाधीश चंद्रचूड़
‘राहगीरी' के लिए कनॉट प्लेस की सड़क बंद करने से व्यापारियों में रोष,...
राहुल गांधी ने पूछा - जातिगत जनगणना से डरते क्यों हैं प्रधानमंत्री...