नई दिल्ली,(टीम डिजिटल):दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा वेस्ट की करीब 16 हाउसिंग सोसायटी के निवासियों ने रविवार को फ्लैट रजिस्ट्री का मुद्दा उठाते हुए एक मूर्ति गोल चक्कर पर प्रदर्शन किया एक मूर्ति गोल चक्कर पर सैकड़ों निवासियों ने इक_ा होकर सरकार को दोबारा से अपनी मांग याद दिलाई है। ये सभी वह लोग हैं जिनको अभी तक आपले फ्लैट पर कब्जा नहीं मिला है। रविवार को प्रदर्शन में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के खिलाफ भी जमकर नारेबाजी हुई। इस दौरान लोगों ने आरोप लगाया कि बिल्डर और प्राधिकरण दोनों की आपस में सांठगांठ है, जिसके चलते जानबूझकर निर्दोष घर खरीददारों को परेशान किया जा रहा है। प्राधिकरण के द्वारा अब तक जो भी कार्रवाई की जा रही है या की गई है, वह सब दिखावा एवं छलावा है। निवासियों का कहना है कि जाने किस मुहूर्त में वह इस नोएडा एक्सटेंशन में आकर फंस गए और समस्याएं जो है, वह खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है। पिछले 12 साल से ये घर खरीदार संघर्ष कर रहे हैं। चुनाव के वक्त नेता रजिस्ट्री करवाने और घर दिलवाने का सिर्फ वादा करते हैं और चुनाव पूर्ण होते ही वो नदारद हो जाते हैं।
प्रदर्शन के साथ-साथ किए लाखों ट्वीट, लेकिन सुनवाई नहीं निवासियों का कहना है कि वह लगातार प्रदर्शन करने के साथ-साथ पीएम, सीएम सहित प्रशासनिक अधिकारियों को लाखों ट्वीट किए गए, लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो रही है। रविवार के शांतिपूर्ण प्रदर्शन में सुपरटेक इको विलेज 1, 2 और 3, एपेक्स गोल्फ एवेन्यू, जेएम फ्लोरेंस, कासा ग्रीन्स वन, आमात्रा होम्स, अजनारा होम्स, अर्थकॉन, ला रेज़ीडेंशिया, ला सलोरा, गुलशन बलेना, विक्ट्री वन सेंट्रल, विक्ट्री वन अमारा, गौर सिटी सहित कई प्रोजेक्ट के घर खरीदार पहुंचे। घर खरीदारों ने सरकार को उनका वादा याद दिलाया और बेइमान बिल्डरों के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रेनो वेस्ट की ज्यादातर सोसाइटियों में निवासी रजिस्ट्री के लिए कर रहे इंतजार घर खरीदार आशीष विजय पुरिया, मनोज, आशीष, दिलीप, दीपक और विनीत का कहना है कि अब हर हफ्ते हम इसी तरह अपनी आवाज उठाते रहेंगे और अपना अधिकार लेकर रहेंगे। वहीं, अपैक्स गोल्फ एवेन्यू के रोहित मिश्रा का कहना है कि ग्रेटर नोएडा वेस्ट की ज्यादातर सोसाइटीज की रजिस्ट्री पेंडिंग है ये बड़ी विचित्र परिस्थिति है। बैंक ब्याज ले रहे है, प्राधिकरण रजिस्ट्री की रकम ले चुका है, बिल्डर पैसे ले चुका है, लेकिन रजिस्ट्री है जो अबतक दीर्घकालीन परियोजना जैसी फंसी पड़ी है।
अब सिर्फ आश्वासन पर नहीं रुकेगा आंदोलन नेफोवा अध्यक्ष अभिषेक कुमार का कहना है कि अब आंदोलन सिर्फ आश्वासन पर नहीं रुकेगा। सरकार घर खरीदारों की समस्या की इस तरह अनदेखी नहीं कर सकती। उन्हें तुरंत रजिस्ट्री शुरु करनी चाहिए और जिनका घर 12 साल से नहीं मिला है, उन्हें घर देना चाहिए। अब ट्विटर पर कैंपन के साथ साथ ग्राउंड पर भी अपनी मांगों को लेकर शांतिपूर्ण प्रदर्शन जारी रहेगा।
‘इंडिया' गठबंधन के घटक दलों ने राष्ट्रीय स्तर पर जाति आधारित जनगणना...
जदयू को छोड़ने वाले अजय आलोक को भाजपा ने राष्ट्रीय प्रवक्ता नियुक्त...
CBI ने दो मणिपुरी किशोर छात्रों की हत्या के मामले में 4 लोगों को...
बिहार में जाति आधारित आंकड़े आने के बाद राहुल गांधी बोले- भारत के...
गांधीवाद पर पाखंड और गोडसे का महिमामंडन करने वालों को बेनकाब करेगी...
अजय माकन को पवन बंसल की जगह कांग्रेस का कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया
बंगाल की जनता के बकाए का भुगतान होने तक आंदोलन जारी रहेगा: TMC नेता...
SEBI ने सूचीबद्ध कंपनियों के लिए अफवाह का खंडन या पुष्टि करने की...
दिल्ली में ISIS का मोस्ट वांटेड आतंकवादी शाहनवाज गिरफ्तार
राहुल गांधी पहुंचे अमृतसर, स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था