Thursday, Jun 01, 2023
-->
restore-free-access-to-parliament-editors-guild-writes-to-presiding-officers-of-los-ras

संसद में निर्बाध पहुंच बहाल करें : एडिटर्स गिल्ड ने लोस, रास के पीठासीन अधिकारियों को लिखा 

  • Updated on 2/10/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। एडिटर्स गिल्ड ऑफ इंडिया ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ से संसद में पत्रकारों को निर्बाध पहुंच प्रदान करने और कोविड महामारी के दौरान लागू प्रतिबंधों को हटाने का आग्रह किया है। 

चीन की कंपनी अलीबाबा ने पेटीएम में अपनी शेष हिस्सेदारी 1,360 करोड़ रुपये में बेची

  •  

लोकसभा अध्यक्ष को लिखे पत्र में गिल्ड ने यह भी कहा कि केंद्रीय कक्ष में वरिष्ठ पत्रकारों की पहुंच को निलंबित कर दिया गया है और पिछले तीन वर्षों से प्रेस सलाहकार समिति का भी गठन नहीं किया गया है। धनखड़ को अलग से लिखे एक पत्र में गिल्ड ने कहा कि कोविड-19 प्रोटोकॉल के तहत सीमित पहुंच को समझा जा सकता है, लेकिन ऐसे समय में प्रतिबंधों को वापस लाया जा रहा है जब भारत टीकाकरण कवरेज में सबसे आगे है, यह समझ से परे है।

भाजयुमो के दिल्ली अध्यक्ष वासु रुखर निष्कासित, दिल्ली महिला आयोग भी सक्रिय

इसमें कहा गया कि प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक माध्यम से पत्रकारों को मई 1952 में पहले सत्र के बाद से संसद की कार्यवाही को कवर करने की अनुमति दी गई है। गिल्ड ने धनखड़ को लिखे पत्र में कहा, “हमारा अनुरोध है कि सभी मान्यता प्राप्त मीडियाकर्मियों की केंद्रीय कक्ष समेत पूरी पहुंच तुरंत बहाल की जाए।” 

अडाणी के लिए हरित बजट के विपक्ष के आरोपों को वित्त मंत्री सीतारमण ने किया खारिज

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.