Wednesday, Dec 06, 2023
-->
retired navy officer madan sharma said uddhav thackeray should resign pragnt

मारपीट मामला: घायल पूर्व नेवी अफसर बोले- नहीं संभलती कानून-व्यवस्था तो इस्तीफा दें उद्धव ठाकरे

  • Updated on 9/12/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मुंबई (Mumbai) में गुंडों के हमले का शिकार हुए नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा (Madan Sharma) ने शनिवार को महाराष्ट्र (Maharashtra) के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) पर हमला बोलते हुए कहा कि अगर उनसे राज्य में कानून-व्यवस्था नहीं संभल रही है तो इस्तीफा दे दें।

हिंसा का शिकार हुए पूर्व नेवी अफसर से राजनाथ ने की बात, कहा- यह स्वीकार नहीं

इस्तीफा दें उद्धव- पूर्व नेवी अफसर
पूर्व नौसैनिक ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, वे लोग मेरे बच्चों और परिवार को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए मैं सीएम से निवेदन करता हूं कि मेरे परिवार को सुरक्षा दें। मदन शर्मा ने कहा कि उद्धव ठाकरे जी के संगठन और सारे कार्यकर्ताओं को देश से माफी मांगनी चाहिए। इस तरह की घटना दोबारा किसी के साथ नहीं होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर उद्धव ठाकरे से कानून व्यवस्था नहीं संभल रही है तो इस्तीफा दे दें।

दरअसल, पूर्व नेवी अफसर ने मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे से जुड़े एक स्केच को वॉट्सऐप पर फॉरवर्ड किया था जिसके बाद उसके साथ मारपीट की गई। लेकिन कुछ देर बाद ही मारपीट मामले में गिरफ्तार 6 शिवसैनिकों को जमानत मिल गई।

पूर्व नेवी अफसर से मारपीट मामले में चिराग पासवान ने कहा- बाला साहब ठाकरे भी बनाते थे अच्छा स्केच

गिरफ्तार आरोपियों को महज 14 घंटे में मिली जमानत
पूर्व अधिकारी के साथ की गई पिटाई के मामले में पुलिस ने अब तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया था। हिरासत में लिए गए लोगों में दो लोग शिवसेना के कार्यकर्ता थे, जिनमें एक पार्टी का शाखा प्रमुख कमलेश कदम और दूसरे कार्यकर्ता का नाम संजय मांजरे था। फिलहाल, मारपीट के इस मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को जमानत मिल गई है। आरोपियों को जमानत मिलने के बाद पूर्व नौसैनिक के बेटे का कहना है कि 'वे अब महाराष्ट्र में सुरक्षित महसूस नहीं कर रहे हैं।'

शिवसैनिकों की जमानत पर बीजेपी का विरोध, फडणवीस ने साधा निशाना, भड़की कंगना....

8-10 व्यक्तियों ने किया था हमला
दरअसल, नौसेना के पूर्व अधिकारी मदन शर्मा की पिटाई का ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में 8-10 व्यक्ति शर्मा पर हमला करते हुए देखे जा सकते हैं। मिली जानकारी के मुताबिक, शिवसेना के कार्यकर्ता इस बात से नाराज थे कि नौसेना के पूर्व अधिकारी ने कथित तौर पर सीएम उद्धव ठाकरे की कुछ तस्वीर व्हाट्सऐप पर फॉरवर्ड की थी, जिसमें छेड़छाड़ की गई थी और यही बात शिवसैनिकों को पसंद नहीं आई।

पूर्व अफसर को पीटने वाले शिवसैनिकों को 14 घंटे में मिली जमानत, सुरक्षा को लेकर परिवार ने जताई चिंता

मैसेज फॉरवर्ड किए जाने पर किया हमला
मदन शर्मा ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि 8-10 व्यक्तियों ने उन पर जानलेवा हमला किया और बेरहमी से पिटाई की। उन्होंने बताया कि इस घटना से पहले उनके पास कुछ मैसेजेस के कारण धमकी भरे कॉल आए, जो उन्होंने फॉरवर्ड किये थे। पूर्व अधिकारी ने आगे कहा कि मैंने अपनी पूरी जिंदगी देश के लिए काम किया है। इस तरह की सरकार का अस्तित्व नहीं होना चाहिए।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.