Monday, Oct 02, 2023
-->
review-meeting-held-to-protect-against-corona-in-okhla-mandi

ओखला मंडी में कोरोना से बचाव के लिए हुई समीक्षा बैठक

  • Updated on 1/6/2022

नई दिल्ली। टीम डिजिटल। राजधानी दिल्ली में कोरोना फिर से पैर पसारने लगा है। ऐसे में सर्वाधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों में शुमार होती हैं फल व सब्जी मंडी। जहां पहले भी कोरोना ने काफी कोहराम मचाया था और मंडी के कई आढ़ती व लेबर इसकी चपेट में आए थे। यही वजह है कि इस बार कोरोना के बढ़ते मामलों से पहले ही एपीएमसी अलर्ट मोड में नजर आ रही है। ओखला मंडी में पूरी सुरक्षा व एहतियात के साथ मंडी प्रशासन लोगों को फल और सब्जियां उपलब्ध करवाई जाएं, इसके लिए समीक्षा बैठक की गई। इस समीक्षा बैठक में एपीएमसी आजादपुर मंडी के चेयरमैन आदिल अहमद खान, स्थानीय एसडीएम, पुलिस व मंडी के वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद रहे।
कोरोना से बंद हुए चिडियाघर के दरवाजे

आपूर्ति किसी भी सूरत में ना हो प्रभावित : आदिल खान
इस समीक्षा बैठक में कोरोना से संबंधित नियमों को कड़ाई से पालन कराने का निर्देश दिया गया। बैठक में आदिल खान ने कहा कि फल और सब्जियां सभी की जरूरत है। इसकी आपूर्ति किसी भी सूरत में प्रभावित नहीं होने देना यह हमारा पहला कर्तव्य है। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच भी हम अपने फर्ज को पूरी तरह से निभाएंगे और कोविड नियमों का सख्ती से पालन मंडी में करवाया जाएगा। उन्होंने कहा कि घबराने की जरूरत नहीं है केवल सावधानी ही इसका बचाव है। सभी लोग मास्क लगाएं और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तो इस बीमारी से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि मंडी में कोरोना से बचाव के लिए बड़े स्तर पर जागरूकता अभियान चलाया जाएगा और लोगों को बताया जाएगा कि कैसे इससे बचें।
बुक क्लब से चाइल्ड केयर संस्थानों के बच्चों में पढने की बनेगी आदत


वीकेंड कर्फ्यू के लिए जारी हुआ पास 
कोरोना की रोकथाम के लिए लगाए जा रहे वीकेंड कर्फ्यू में किसी व्यापारी या सामान लाने वालों को परेशानी न हो इसके लिए एपीएमसी द्वारा कर्फ्यू पास उपलब्ध करवाया जा रहा है ताकि सभी मंडियों में फल व सब्जियों की आवक सामान्य रहे। इससे दाम भी स्थिर रहेंगे और लोगों को सहूलियत भी होगी।


दिए जाएंगे मास्क व मंडी होगी सेनेटाइज्ड
आदिल अहमद खान ने कहा कि मंडी में काम कर रहे मजदूरों व लोगों को मास्क वितरित किए जाएंगे। साथ ही लोगों को मास्क लगाने के लिए भी कहा जाएगा। मंडी में जो लोग बिना मास्क के घूमते हुए नजर आएंगे उनका चालान काटा जाएगा। इसके अलावा मंडी में सेनेटाइजेशन का काम तेजी से किया जाएगा। जहां भी हमें संभावनाए ज्यादा दिखेंगी उन जगहों पर अधिक बार सेनेटाइज्ड किया जाएगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.