Tuesday, May 30, 2023
-->
rhea chakraborty lawyer satish claimed actress never used drugs rkdsnt

रिया ने कभी ड्रग्स का इस्तेमाल नहीं किया : वकील का दावा

  • Updated on 8/27/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। रिया चक्रवर्ती (Rhea Chakraborty) के वकील सतीश मानशिंदे ने बृहस्पतिवार को दावा किया कि सुशांत सिंह राजपूत मामले में अभिनेत्री रिया के खिलाफ कोई सबूत नहीं मिलने के बावजूद उन्हें घेरा जा रहा है। रिया चक्रवर्ती, राजपूत के पिता द्वारा दर्ज आत्महत्या के लिए उकसाने के मामले में सीबीआई जांच का सामना कर रही हैं। वह प्रवर्तन निदेशालय की धनशोधन संबंधी पूछताछ और नारकोटिक्स नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की जांच का भी सामना कर रही हैं। 

रिया चक्रवर्ती ने सुशांत से आर्थिक लेन-देन और महेश भट्ट चैट पर तोड़ी चुप्पी

रिया द्वारा नशीले पदार्थों का सेवन करने या अपने प्रेमी सुशांत को प्रतिबंधित मादक पदार्थ देने के आरोपों पर प्रतिक्रिया देते हुए वकील मानशिंदे ने कहा, ‘‘रिया ने अपनी जिंदगी में कभी ड्रग्स नहीं लिया और वह अपनी खून की जांच कराने को तैयार हैं।’’ 

रिया चक्रवर्ती के इंटरव्यू से नाराज दिखे सुशांत परिवार के वकील विकास सिंह

‘कोरोनिल’ को लेकर बाबा रामदेव की कंपनी पतंजलि को सुप्रीम कोर्ट से भी लगा झटका

मानशिंदे ने कहा, ‘‘इससे पहले मुंबई पुलिस मामले की जांच कर रही थी, फिर बिहार पुलिस आई, उसके बाद ईडी, सीबीआई और अब एनसीबी।’’ उन्होंने चुटकी लेते हुए कहा, ‘‘अब केवल एनआईए, आयकर और आईबी रह गये हैं।’’ मानशिंदे ने कहा, ‘‘रिया के पास छिपाने के लिए कुछ नहीं है और अभी तक किसी एजेंसी को उनके खिलाफ कुछ आपत्तिजनक नहीं मिला।’’ 

कंगना रनौत ने बॉलीवुड में ड्रग्स माफिया को लेकर जाहिर किए अपने जज्बात

 

 

 

कोरोना से जुड़ी बड़ी खबरों को यहां पढ़ें...

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.