Saturday, Apr 01, 2023
-->
rhea chakraborty pics viral on social media sushant singh rajput death anjsnt

पुलिस पूछताछ के बाद पहली बार कैमरे में कैद हुई रिया चक्रवर्ती, तस्वीर हुई सोशल मीडिया पर Viral

  • Updated on 6/29/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड केस की मुंबई पुलिस काफी गंभीरता से जांच कर रही है। इस सिलसिले में पुलिस ने सुशांत के करीबियों और उनकी  कथित गर्लफ्रेंड से पूछताछ की है। जिस दौरान उन लोगों ने काफी चौका देने वाले खुलासे किए हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#rheachakraborty snapped today along with #shibanidandekar #viralbhayani @viralbhayani

जून 28, 2020 को 2:48पूर्वाह्न PDT बजे को Viral Bhayani (@viralbhayani) द्वारा साझा की गई पोस्ट

बॉलीवुड स्टार्स आज करेंगे अपनी नई रिलीज की अनाउंसमेंट, इन 9 फिल्मों के नाम हो सकते हैं शामिल

पुलिस के पूछताछ के बाद रिया चक्रवर्ती इतने सदमें में चली गई थी कि वो कहीं गायब सी हो गई थी लेकिन रविवार को वो पूछताछ के बाद पहली बार कैमरे में कैद हुई हैं।हाल ही में वो  फरहान अख्तर की गर्लफ्रेंड शिबानी दांडेकर भी साथ देखी गई। उनकी कुछ तस्वीरें भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। जिसमें वो कार में बैठी हुई नजर आ रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#shibanidandekar snapped in Bandra with Rhea #viralbhayani @viralbhayani

जून 28, 2020 को 2:48पूर्वाह्न PDT बजे को Viral Bhayani (@viralbhayani) द्वारा साझा की गई पोस्ट

सुशांत के सुसाइड के 15 दिन बाद भी सदमें में रिया चक्रवर्ती, उठाया ये बड़ा कदम

आपको बता दें कि हाल ही में सुशांत के सुसाइड केस में 5 डॉक्टरों की टीम द्वारा जांच की गई फाइनल फॉरेन्सिक रिपोर्ट भी सामने आ गई है जिसमें साफ हो गया है कि सुशांत ने सुसाइड की है। हालांकि अभी भी सुशांत के केस में एक रिपोर्ट का आना बाकी है जिसका नाम विसरा रिपोर्ट हैं। इस रिपोर्ट के सामने आने के बाद सबकुछ साफ हो जाएगा कि सुशांत ने खुदखुशी की थी या भी उन्हें मारा गया था। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

यूँही मर मर के जिएँ वक़्त गुज़ारे जाएँ, ज़िंदगी हम तिरे हाथों से न मारे जाएँ अब ज़मीं पर कोई गौतम न मोहम्मद न मसीह, आसमानों से नए लोग उतारे जाएँ वो जो मौजूद नहीं उस की मदद चाहते हैं, वो जो सुनता ही नहीं उस को पुकारे जाएँ हम कि नादान जुआरी हैं सभी जानते हैं, दिल की बाज़ी हो तो जी जान से हारे जाएँ... ~ अहमद फ़राज़ ❤️

अप्रैल 11, 2019 को 5:44पूर्वाह्न PDT बजे को Sushant Singh Rajput (@sushantsinghrajput) द्वारा साझा की गई पोस्ट

Video: नेपोटिज्म को लेकर जावेद जाफरी ने किया बड़ा खुलासा, कहा- बॉलीवुड में तो...

क्या होती है विसरा रिपोर्ट
जब किसी व्यक्ति की मौत हो जाती है तो उसके आतंरिक अंगों को सुरक्षित रख लिया जाता है। जिसकी बाद में जांच की जाती है जिससे पता चल जाता है कि मौत किस वजह से हुई है। इस जांच के बाद जो रिजल्ट सामने आता है उसे ही विसरा रिपोर्ट कहते हैं। 



क्या सुशांत को आत्महत्या करने से बचाया जा सकता था? आखिर क्यों डिप्रेशन बन जाता है मौत की वजह...

अंतिम संस्कार में पहुंचे ये लोग
अभिनेता का अंतिम झलक पाने के लिए काफी संख्या में लोग खड़े थे। अभिनेत्री कृति सैनन के साथ कास्टिंग डायरेक्टर मुकेश छाबड़ा समेत उनके कई करीबी दोस्त राजपूत की अंत्येष्टि में शामिल होने के लिए श्मशान घाट पहुंचे। छाबड़ा ने राजपूत की आगामी फिल्म ‘‘दिल बेचारा’’ का निर्देशन किया है। सैनन ने राजपूत के साथ 2017 की फिल्म ‘‘राब्ता’’ में काम किया था। राजपूत की दोस्त रिया चक्रवर्ती भी अस्पताल जाने के बाद दाह संस्कार में शामिल हुईं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.