Wednesday, Mar 29, 2023
-->
rishabh pant shifted to mumbai, will be treated for ligament injury

ऋषभ पंत को मुंबई किया गया शिफ्ट, होगा लिगमेंट इंजरी का इलाज

  • Updated on 1/4/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सड़क हादसे में घायल भारतीय विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को बुधवार को मैक्स हॉस्पिटल से शिफ्ट कर दिया गया। उन्हें जॉलीग्रांट से हवाई जहाज से मुम्बई ले जाया जा रहा है। मुम्बई के लीलावती अस्पताल में ऋषभ की लिगमेंट इंजरी के आपरेशन की संभावना है। 

बुधवार दोपहर को  ऋषभ को एम्बुलेंस में जॉलीग्रांट हवाई अड्डे रवाना किया गया। वह घायल होने के बाद पिछले छह दिन से मैक्स हॉस्पिटल में भर्ती थे। ऋषभ के साथ उनकी मां सरोज पंत भी एम्बुलेंस में रवाना हुई। बीसीसीआई के एक सूत्र ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर बताया, ‘ऋषभ को उनकी लिगामेंट चोटों के उपचार के लिए मुंबई के अस्पताल में भर्ती कराया जाएगा और वहीं आगे के उपचार पर फैसला होगा। उनके बीसीसीआई से सूचीबद्ध प्रसिद्ध खेल ऑर्थोपेडिक डॉ दिनशॉ परदीवाला की देखरेख में रहने की उम्मीद है। अगर सर्जरी की सलाह दी जाती है तो फैसला किया जाएगा कि यह ब्रिटेन में होगी या अमेरिका में।'

पच्चीस साल के पंत एक भयानक कार दुर्घटना में बाल- बाल बच गए जब वह दिल्ली से अपने गृहनगर रुड़की जा रहे थे लेकिन राष्ट्रीय राजमार्ग 58 पर नियंत्रण खो बैठे और उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई। पंत के माथे पर चोट के निशान थे, पीठ में गंभीर चोट के साथ-साथ उनके घुटने और टखने में चोट लगी।

अधिकांश चोटें हल्की थी लेकिन टखने और घुटने की चोट चिंताजनक है जिसके लिए मैक्स, देहरादून में इलाज चल रहा है। हालांकि बीसीसीआई से एक केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर होने के कारण उनकी चोट का इलाज बोर्ड का विशेषाधिकार है। उनके घायल घुटने और टखने का एमआरआई नहीं किया जा सका क्योंकि काफी सूजन थी।

हालांकि यह समझा जाता है कि केंद्रीय अनुबंधित क्रिकेटर के लिए किसी भी खेल संबंधी चोट का उपचार बीसीसीआई के तय डॉक्टरों द्वारा किया जाएगा और डॉ नितिन पटेल के नेतृत्व में राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में खेल और चिकित्सा विज्ञान टीम की देखरेख में रिहैबिलिटेशन होगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.