Thursday, Jun 01, 2023
-->
rishi tsunak son in law of narayana murthy becomes britain new finance minister

ब्रिटेन के नए वित्त मंत्री बने नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक

  • Updated on 2/13/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। देश की आईटी कंपनी इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद ऋषि सुनाक को ब्रिटेन के चांसल ऑफ द एक्सचेकर न्यूक्त किया गया है। उनसे पहले इस पद पर साजिद जाविद को न्यूक्त किया गया था। जाविद द्वारा इस पद से इस्तीफा दिए जाने के बाद से ये पद रिक्त था। 

भारत यात्रा को लेकर बेहद उत्साहित हूं : मेलानिया ट्रंप 

FATF की बैठक से पहले आतंकी हाफिज सईद की जेल पर भारत ने उठाए सवाल

जॉनसन मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के दूसरे बड़े मंत्री
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने भारतीय मूल के राजनेता ऋषि सुनक को बृहस्पतिवार को नया वित्तमंत्री बनाया।सुनक इंफोसिस के सह-संस्थापक नारायण मूर्ति के दामाद हैं। वह जॉनसन मंत्रिमंडल में भारतीय मूल के दूसरे बड़े मंत्री हैं। भारतीय मूल की ही प्रीति पटेल इस समय ब्रिटेन की गृह मंत्री हैं।

गुजरात में 24 को ‘केम छो ट्रम्प’, PM मोदी हैं बेहद उत्साहित 

इससे पहले साजिदा जाविद के पास था वित्त मंत्रालय 
इससे पहले पाकिस्तानी मूल के साजिदा जाविद के पास वित्त मंत्रालय का कार्यभार था। उन्होंने अप्रत्याशित रूप से हाल ही में पद से इस्तीफा देने की घोषणा की थी।  दिसंबर में हुए आम चुनाव में जॉनसन के नेतृत्व में कंजरवेटिव पार्टी भारी कामयाबी के साथ दोबारा सत्ता में आयी है और प्रधानमंत्री ने इस बार अपने मंत्रिमंडल में बड़ा फेरबदल किया है।

पाकिस्तानी कोर्ट ने आतंकी हाफिज सईद को दी साढ़े पांच साल कैद की सजा

महारानी सुनक को नया वित्त मंत्री बनाये जाने को लेकर उत्साहित
सुनक अभी तक जाविद के कनिष्ठ के तौर पर वित्त मंत्रालय में काम कर रहे थे। ब्रिटेन के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान में कहा, 'महारानी (एलिजाबेथ द्वितीय) ऋषि सुनक को नया वित्त मंत्री बनाये जाने को मंजूरी देकर उत्साहित हैं।'  सुनक ने ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय और स्टैनफोर्ड विश्वविद्यालय से दर्शन शास्त्र , राजनीति अर्थशास्त्र और एमबीए की पढ़ाई की है।

चीन में फैले घातक कोरोना वायरस को लेकर राहुल गांधी ने केंद्र सरकार को किया सचेत

पहली बार 2015 में सांसद बने थे
वह पहली बार 2015 में सांसद बने थे और उसके बाद उन्होंने कंजरवेटिव पार्टी में तेजी से तरक्की की। वह यॉकशायर के रिचमंड से तीसरी बार सांसद बने हैं। उनके संसदीय क्षेत्र में ब्रेक्जिट के पक्ष में 55 प्रतिशत मत पड़े थे। सुनक ने पूर्व प्रधानमंत्री थेरेसा मे के ब्रेक्जिट सौदों को तीनों बार समर्थन दिया था। वह जॉनसन के शुरुआती समर्थकों में से एक हैं।      राजनीति में आने से पहले सुनक एक सफल कारोबारी भी रह चुके हैं।

अमेरिकी राष्ट्रपति के भारत दौरे पर PM मोदी ने कहा- ट्रंप का करेंगे यादगार स्वागत

एक अरब पाउंड की एक निवेश कंपनी के सह-संस्थापक रहे हैं
वह ब्रिटेन की छोटी कंपनियों का वित्त पोषण करने वाली एक अरब पाउंड की एक निवेश कंपनी के सह-संस्थापक रहे हैं। सुनक ब्रेक्जिट के बड़े समर्थक रहे हैं और उनका मानना है कि ब्रेक्जिट से ब्रिटेन के छोटे कारोबारियों को मदद मिलेगी सुनक की मुलाकात नारायण मूर्ति की पुत्री अक्षता मूर्ति से कैलिफोर्निया में हुई थी। बाद में दोनों ने शादी कर ली। इस सप्ताह के व्यापक मंत्रिमंडल फेरबदल में भारतीय मूल के सांसद आलोक शर्मा को कारोबार, ऊर्जा एवं औद्योगिक रणनीति मंत्री तथा सुएला ब्रेवरमैन को अटॉर्नी जनरल बनाया गया है।        

comments

.
.
.
.
.