Sunday, Jun 04, 2023
-->
rita-bhaduri-of-nimki-mukhiya-death-due-to-kidney-failure

'निमकी मुखिया' की इमरती देवी 'रीता भादुड़ी' का निधन, किडनी खराब होने से हुई मौत

  • Updated on 7/17/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज सुबह टीवी इंडस्ट्री ने अपना एक और सितारा हमेशा के लिए खो दिया। स्टार भारत चैनल के सीरियल 'निमकी मुखिया' में इमरती देवी का किरदार निभाने वाली रीता भादुड़ी ने आज इस दुनिया को अलविदा कह दिया। सुबह सामने आई इस शोक की खबर को सुन सभी सन्न रह गए। रीता भादुड़ी के निधन की जानकारी सीन‍ियर एक्टर श‍िशि‍र शर्मा ने ट्वीट कर लोगों की दी।

उन्होंने लिखा कि बहुत ही दुख के साथ मुझे आपको ये बताना पड़ रहा है कि रीता भादुड़ी का निधन हो गया है। उनका अंतिम संस्कार 17 जुलाई को दोपहर 12 बजे मुंबई के अंधेरी ईस्ट में किया जाएगा। वो हम सभी के लिए मां की तरह थीं और वो हमें बहुत याद आएंगी।

फिल्म 'उरी' के सेट पर घायल हुए विक्की कौशल

जानकारी के मुताबिक पिछले कुछ समय से उन्हें किडनी में समस्या हो रही थी जिसके कारण हर दूसरे दिन उन्हें डायलिसिस के लिए हॉस्पिटल जाना पड़ता था। रीता भादुड़ी 10 दिनों से आईसीयू में एडमिट थीं जहां पर किडनी खराब होने के कारण उनकी मौत हो गई।

बीमारी के बावजूद शूट पर आती थीं रीटा
रीता भादुड़ी अपने काम को लेकर कितनी सीरियस थीं इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तबियत खराब होेने के बावजूद वो निमकी मुखिया के सेट पर आया करती थीं और शूट के बीच में ब्रेक मिलने पर आराम किया करती थीं। यही वजह है कि उनके शूट का शिड्यूल भी उनकी सहूलियत के हिसाब से ही रखा जाता था।

टीआरपी गिरने की वजह से सलमान खान के शो 'दस का दम' में हुआ यह बड़ा बदलाव

उनका कहना था कि क्या बुढ़ापे में होने वाली बीमारी के डर से काम छोड़ दें? मुझे अच्छा लगता है जब मैं काम करती हूं और खुद को बिजी रखती हूं। मुझे बिल्कुल पसंद नहीं है कि मैं अपनी बीमारी और अपनी हालत के बारे में हर वक्त सोचती रहूं इसलिए मैं खुद को व्यस्त रखने की कोशिश करती हूं। आपको बता दें कि रीता ने साराभाई वर्सेज साराभाई, छोटी बहू, कुमकुम, खिचड़ी जैसे टीवी सीरियल में काम करने के साथ-साथ राज, जूली, बेटी, दिल विल प्यार व्यार जैसी कई बॉलीवुड फिल्मों में भी काम किया है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.