Sunday, Mar 26, 2023
-->
riteish-deshmukh-shares-heartfelt-message-for-genelia-dsouza

15 साल बाद रितेश देशमुख को याद आई ये Love स्टोरी !

  • Updated on 1/3/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल।  बॉलीवुड में कॉमेडी का तड़का लगाने वाला एक्टर रितेश लोगों का मनोरंजन करने के लिए ही बस नहीं जानें जाते है। ये अपने सच्चे प्यार के लिए भी जानें जाते हैं। 

रितेश ने बॉलीवुड की सबसे क्यूट लव स्टोरी के लिए जाने जाते हैं। बॉलीवुड के यंगेस्ट कपल ने फिल्म ' तुझे मेरी कसम' के सेट पर जेनेलिया डिसूजा से मिले थे। फिर क्या इनकी लव स्टोरी शादी में बदल गई । 

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad) on

बता दें कि आज  फिल्म ' तुझे मेरी कसम' आज के दिन ही  यानी कि 3 जनवरी 2003 को रिलिज हुई थी। जिसे आज 15 साल हो गए है। इस मौके को याद करते हुए रितेश में ट्रवीट किया है। जिसे देखकर आपको भी प्यार हो जाएगा। 

रितेश में ट्रवीट कर लिखा है कि आज 15 साल पहले मेरी एक कहनी ने मेरी जिंदगी बदल दी।

 

 

 

A post shared by Genelia Deshmukh (@geneliad) on

Navodayatimes

बता दें कि अब दोनों दो बेटों राहिल और रियान के पैरेंट्स भी बन चुके हैं। 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.