Sunday, Dec 10, 2023
-->
riya chakraborty lawyer says truth will remain same on cbi investigation in sushant case rkdsnt

सुशांत मामले में सीबीआई जांच को लेकर रिया के वकील बोले- सच वैसा ही रहेगा

  • Updated on 8/19/2020


नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मृत्यु के मामले की जांच सीबीआई को सौंपने के उच्चतम न्यायालय के फैसले के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती के वकील ने कहा कि जांच कोई भी एजेन्सी करे, लेकिन सत्य वहीं रहेगा। मुंबई स्थित वकील सतीश मानशिन्दे ने न्यायालय के फैसले पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुये एक बयान में कहा कि रिया चक्रवर्ती सीबीआई की जांच का सामना करेगी क्योंकि स्वंय उसने भी अपने सहजीवन साथी की मौत के मामले की सीबीआई जांच का अनुरोध किया था। 

कभी सरकार के निशाने पर रहे लवासा ने चुनाव आयुक्त के रूप में दिया इस्तीफा

सुशांत सिह राजपूत (34) 14 जून को मुंबई के उपनगर बांद्रा में अपने अपार्टमेन्ट में छत से लटके मिले थे। इसके बाद से मुंबई पुलिस विभिन्न पहलुओं से इस मामले की जांच कर रही है। मानशिन्दे ने कहा कि न्यायालय ने सारे तथ्यों और परिस्थितियों के अवलोकन तथा मुंबई पुलिस की रिपोर्ट के बाद पाया कि यही अपेक्षित न्याय होगा, क्योंकि रिया ने भी सीबीआई जांच का अनुरोध किया है। 

फेसबुक को लेकर फिर बोले राहुल- लोकतंत्र से छेड़छाड़ नहीं होने देंगे

उन्होंने कहा कि न्यायालय ने यह भी कहा है कि दोनों राज्यो ने एक दूसरे पर राजनीतिक हस्तक्षेप के आरोप लगाये हैं, ऐसी स्थिति में इस मामले की जांच सीबीआई को सौंपना ही न्याय के हित में होगा।     मानशिन्दे ने कहा कि चूंकि न्यायालय ने संविधान के अनुच्छेद 142 में प्रदत्त अधिकार का इस्तेमाल करके जांच सीबीआई को सौंपी है, वह सीबीआई के समक्ष पेश होगी और जांच का सामना करेगी जैसा कि उसने पहले मुंबई पुलिस और प्रवर्तन निदेशालय के साथ किया था।

कोरोना संकट में यूनिवर्सिटी परीक्षाओं को लेकर UGC ने सुप्रीम कोर्ट में रखा अपना पक्ष

 

 

 

 

यहां पढ़ें कोरोना से जुड़ी महत्वपूर्ण खबरें...

प्रशांत भूषण केस में SC का फैसला संवैधानिक लोकतंत्र को कमजोर करने वाला : येचुरी


 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.