Tuesday, Oct 03, 2023
-->
riya chakraborty sent a message to mahesh bhatt chat went viral djsgnt

सुशांत से अलग होने के बाद रिया ने महेश भट्ट को किया था मैसेज, चैट हुई वायरल

  • Updated on 8/21/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) मामले में एक नया खुलासा निकलकर सामने आ रहा है। सुशांत सिंह राजपूत से अपने आप को अलग करने के बाद रिया चक्रवर्ती (Riya Chakraborty) ने महेश भट्ट से बातचीत की थी। रिया ने अपने रिलेशनशिप के बारे में महेश भट्ट को बताया था। दोनों के बीच हुई बातचीत का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। स्क्रीनशॉट वायरल होते ही ऐसे कयास लगाए जा रहे हैं कि रिया ने खुद ही सुशांत के संग रिश्ता तोड़ा था।

अमेरिका की इस लैब में भी बना था कोरोना वायरस और फिर हो गई थी ये घटना....

चैट हुआ वायरल
अभी तक ऐसा कहा जा रहा था कि सुशांत सिंह राजपूत के कहने पर ही रिया चक्रवर्ती ने 8 जून को उनका घर छोड़ा था। रिया ने अपने बयान में भी इस बात का कई बार जिक्र किया था। रिया ने कहा था कि वो ऐसा करके बिलकुल भी खुश नहीं थी। महेश भट्ट (Mahesh Bhatt) और रिया चक्रवर्ती के बीच हुई चैट वायरल होते ही रिया के सुर भी बदल गए। अब रिया का कहना है कि उन्होंने खुद ही सुशांत का घर छोड़ा था। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि सुशांत के संग वो बिलकुल भी खुश नहीं थी।

दुनिया के सबसे कम मृत्यु दर वाले देशों में भारत हुआ शामिल, मृत्यु दर हुई 2.49 प्रतिशत

रिया ने महेश भट्ट को किया था मैसेज
वायरल चैट में 8 जून को सुशांत का घर छोड़ने के बाद रिया ने महेश भट्ट को मैसेज किया था। उन्होंने महेश को लिखा कि 'आयशा आगे बढ़ गई है सर, भारी दिल और एक शांति के साथ। आपके साथ आखिरी बातचीत ने मेरी आंखे खोल दी थीं।आप मेरे एंजेल हैं। आप तब भी थे और आज भी हैं।' 

नीना गुप्ता और उनकी बेटी के जीवन पर आधारित वेबसीरीज मसाबा मसाबा का ट्रेलर हुआ रिलीज

'अब पीछे मुड़कर मत देखना'
रिया के इस मैसेज पर महेश भट्ट ने जवाब देते हुए लिखा, 'अब पीछे मुड़कर मत देखना। अपने पिता को मेरा प्यार देना।अब वो काफी खुश होंगे' इस मैसेज के बाद रिया लगातार उन्हें शुक्रिया अदा कर रही हैं। रिया लिखती हैं कि उन्होंने उनकी काफी मदद की है। एक मैसेज के जवाब में रिया ने लिखा 'आपने फिर मुझे आजाद किया है, आप मेरी जिंदगी में भगवान की तरह हैं। वहीं महेश भट्ट भी रिया को अपनी बेटी समान बता रहे हैं। वे रिया की तारीफ कर रहे हैं कि उन्होंने इतनी हिम्मत दिखाई।'

 

comments

.
.
.
.
.