नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के खिलाफ कुछ मुस्लिम नेताओं के विरोध जताए जाने की पृष्ठभूमि में सपा के गठबंधन सहयोगी राष्ट्रीय लोक दल (रालोद) के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने बुधवार को सपा के वरिष्ठ नेता आजम खां के परिवार से मुलाकात की। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में सपा के साथ गठबंधन करने वाले रालोद के अध्यक्ष जयंत चौधरी ने रामपुर में आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा और बेटे अब्दुल्लाह आजम से उनके घर पर मुलाकात की। जयंत पिछले साल तीन अक्टूबर को लखीमपुर खीरी जिले के तिकोनिया इलाके में हुई हिंसा के मामले के गवाह हरदीप सिंह से मुलाकात करने गए थे। सिंह के साथ पिछले दिनों कथित रूप से मारपीट की गई थी।
जहांगीरपुरी में बुलडोजर अभियान के बाद सुप्रीम कोर्ट हुआ सक्रिय, दिया आदेश
जयंत ने आजम खान के परिजन से बंद कमरे में मुलाकात के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा, 'आजम खान साहब के परिवार के लोग प्रशासनिक तंत्र से नाराज हैं। परिवार मुश्किल वक्त से गुजर रहा है। मैं उनसे मिलने गया था क्योंकि मेरा इस परिवार से व्यक्तिगत लगाव है। मैं उनके साथ संपर्क में रहूंगा।' आजम खान फरवरी 2020 से अब तक विभिन्न मामलों में सीतापुर जेल में बंद है।
हिंदूवादी साध्वी ऋतंभरा बोलीं- सभी हिंदू महिलाएं 4-4 बच्चे पैदा करें, 2 राष्ट्र को दें
गौरतलब है कि इस महीने के शुरू में आजम खान के मीडिया प्रभारी फसाहत अली खान ने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में अखिलेश पर आजम खान सहित अन्य मुसलमानों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया था। उन्होंने आरोप लगाया था कि विधानसभा चुनाव में मुसलमानों ने सपा के लिए एकतरफा वोट किया मगर पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने मुस्लिम समुदाय की मुसीबतों पर एक शब्द नहीं बोला। यहां तक कि उन्होंने आजम खान की रिहाई के लिए कोई आंदोलन भी नहीं चलाया।
AAP ने जहांगीरपुरी हिंसा को लेकर केंद्रीय गृह मंत्री शाह पर साधा निशाना
इसके अलावा पिछली 12 अप्रैल को विधानपरिषद चुनाव में मतदान करने के बाद संभल से सपा के सांसद शफीक उर रहमान बर्क ने भी सपा पर मुसलमानों के लिए काम नहीं करने का आरोप लगाया था। मुस्लिम नेताओं द्वारा सपा के खिलाफ नाराजगी जताए जाने के मुद्दे पर रालोद अध्यक्ष चौधरी ने कहा, 'यह किसी का विरोध करने का मामला नहीं है। हर किसी को अपनी बात रखने की आजादी है। मुझे इस मुद्दे पर कुछ नहीं कहना है। मैं यहां सिर्फ इसलिए आया था क्योंकि आजम खान के परिवार से मेरा व्यक्तिगत लगाव है।'
ममता की राज्यपाल से अपील- केंद्र से उद्योगपतियों को एजेंसियों के जरिये ‘परेशान न करने’ को कहें
रालोद की उत्तर प्रदेश इकाई के अध्यक्ष मसूद अहमद ने भी विधानसभा चुनाव के बाद इस्तीफा दे दिया था। उन्होंने चौधरी पर अल्पसंख्यक समुदाय के मुद्दों पर खुलकर कुछ भी नहीं बोलने का आरोप लगाया था। इसके अलावा रालोद के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव तारिक परवेज ने भी ये ही आरोप लगाते हुए इस्तीफा दे दिया था। अपनी पार्टी के मुस्लिम नेताओं द्वारा त्यागपत्र दिए जाने के बारे में पूछने पर जयंत ने कहा, Þमुझे हाल ही में इस बारे में मालूम हुआ। कभी-कभी कुछ छोटे मुद्दे जहन में बाकी रह जाते हैं और मुझ तक नहीं पहुंच पाते। मैं उनसे बात करूंगा।'
माकपा ने जहांगीरपुरी में निकाली गई शोभायात्रा में हथियारों के इस्तेमाल पर उठाए सवाल
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के हाल में संपन्न विधानसभा चुनाव में कुल 34 मुस्लिम विधायक चुने गए हैं जिनमें से 32 सपा के और दो राष्ट्रीय लोकदल के हैं। उत्तर प्रदेश में विभिन्न मामलों के आरोपियों की संपत्तियों पर बुलडोजर चलाये जाने को गैरकानूनी बताते हुए चौधरी ने कहा, 'आखिर अपराधी कौन है, यह कौन तय करेगा? क्या मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तय करेंगे या उनकी पुलिस करेगी? क्या देश में अब न्यायपालिका की कोई जरूरत नहीं रह गई है। अगर देश में संविधान और न्यायपालिका बची हुई है और नागरिकों के अधिकार अब भी सुरक्षित हैं, तो ऐसी चीजें नहीं होनी चाहिए।'
Bday Spl: जिस लड़की से खूब लड़ते-झगड़ते थे Ramcharan, उसी से हो गया...
परिणीति संग जल्द शादी के बंधन में बंधेंगे Raghav Chadha, रोका की...
Dostana 2 में कार्तिक को रिप्लेस करेगा या एक्टर, तब्बू से है खास...
Bhojpuri एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे ने किया Suicide, वाराणसी के होटल में...
'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' पर बनने जा रही फिल्म, प्रोड्यूसर ने...
Alia Bhatt ने Jr NTR के बच्चों के लिए भेजा यह खास तोहफा, एक्टर ने...
PICS: कियारा ने फिल्म RC15 की टीम के साथ सेलिब्रेट किया Ram Charan का...
Bday Spl: जब 56 साल की उम्र में बेेटे के खातिर Prakash Raj ने की थी...
अब बिनी High Heels के छोटी हाइट वाली लड़कियां लगेंगी लंबी, पढ़ें ये...
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...