Saturday, Mar 25, 2023
-->
road-accident-in-chamoli-two-dead-three-injured

चमोली में सड़क हादसे में दो की मौत, तीन घायल, पत्थरों में अभी फंसा है एक घायल 

  • Updated on 5/29/2018

चमोली/ब्यूरो। कर्णप्रयाग कुंजासू मोटर मार्ग पर कैलाखुरी के पास एक कार सड़क से नीचे तीन सौ मीटर चट्टान पर गिर गई। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर हो गई, जबकि तीन लोग घायल हो गए।

दो घायलों शिवम सिंह राणा उम्र 20 वर्ष ग्राम कुंजासू और दिनेश राणा 32 वर्ष ग्राम कुंजासू को घटना स्थल से किसी तरह बचाकर आपातकालीन एंबुलेंस सेवा 108 की मदद से सीएचसी ले जाया गया है। 

खबर लिखे जाने तक  एक घायल दीपक सिंह राणा (18 वर्ष) ग्राम कुंजासू चट्टान में ही फंसा हुआ है। उसे बचाने के लिए एसडीआरएफ का इंतजार किया जा रहा है। इस हादसे में चालक सुभाष राणा (28 वर्ष) ग्राम कुंजासू तथा दीपक सिंह (12 वर्ष) ग्राम सिरो की मौके पर ही मृत्यु हो गई है। 

अब तक नहीं बुझी उत्तराखंड के जंगलों की आग, टूटेगा दो साल पुराना रिकॉर्ड?

सड़क से नीचे गिरी गाड़ी के परखच्चे उड़ गए हैं। बताया जाता है कि इस गाड़ी में पांच लोग सवार थे। ये लोग पोखरी से सामान लेकर कुंजासू जा रहे थे। मृतकों के शव और चट्टानों के बीच फंसे एक घायल को निकालने के लिए एसडीआरएफ को बुलाया गया है। 

चट्टान की स्थिति खतरनाक होने के कारण रेस्क्यू नहीं हो पा रहा है। घटना स्थल पर थानाध्यक्ष प्रेम सिंह नेगी तथा नायब तहसीलदार केएन जोशी पुलिस व राजस्व कर्मियों के साथ मौजूद हैं। अभी तक एसडीआरएफ टीम घटना स्थल पर नहीं पहुंची है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.