नई दिल्ली/टीम डिजीटल। गाजियाबाद का दूसरा सबसे बड़ा सरकारी संयुक्त जिला अस्पताल में बनाई जा रही सडक़ पर चलना आसान होने से पहले ही मरीजों के लिए मुसीबत बनी हुई है। बीते 15 दिन से सडक़ निर्माण का कार्य किया जा रहा है। अब इमरजेंसी के सामने सडक़ निर्माण होने पर मरीजों को परेशानी हो रही है। सडक़ निर्माण के चलते रविवार को एंबुलेंस भी इमरजेंसी तक नहीं पहुंचने के कारण गंभीर रूप से घायल बच्चें को गोद में उठा पिता लंबी दूरी तय कर इमरजेंसी तक पहुंचा। जिसके बाद बच्चे को इलाज मुहैया कराया जा सका।
वहीं, गंभीर मरीजों को स्ट्रेचर और व्हीलचेयर तक उपलब्ध नहीं कराई जा रही है। मुरादनगर की ब्रृज बिहार कॉलोनी निवासी रविंद्र का आठ साल का बेटा गगन रविवार को अपनी छत पर बच्चों के साथ होली खेल रहा था। खेलने के दौरान बच्चा अचानक नीचे गिर गया, जिससे बच्चे के सिर में चोट आ गई। आनन फानन में बच्चे के परिजन मुरादनगर स्थित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे।
जहां चिकित्सकों ने केवल उसके सिर पर पट्टी करके सिर में गंभीर चोट बताते हुए संयुक्त जिला अस्पताल के लिए रेफ र कर दिया। जिसके बाद एंबुलेंस से संयुक्त अस्पताल के मुख्य गेट पर पहुंचे लेकिन यहां गेट बंद मिला। इस पर पता करने पर बताया कि चिकित्सकों के आवासीय गेट से होकर इमरजेंसी तक पहुंचना पड़ेगा। जिसके बाद एंबुलेंस आवासीय गेट से होते हुए संयुक्त अस्पताल में डायलिसिस सेंटर तक ही पहुंच सकी।
इमरजेंसी के सामने सडक़ बनने के चलते एंबुलेंस को करीब 200 मीटर पहले ही रोक दिया। यहां बच्चे को व्हीलचेयर या स्ट्रेचर भी मुहैया नहीं कराया गया। इस पर बच्चे के पिता रविंद अपने बच्चे को गोद में उठाकर सडक़ पर भर रहे पानी के बीच से होता हुआ इमरजेंसी तक पहुंचा। जिसके बाद बच्चे को इलाज मिल सका। लेकिन यहां भी बच्चे को प्राथमिक उपचार ही दिया गया। चिकित्सकों ने सिर में चोट लगने पर जीटीबी दिल्ली के लिए रेफर कर दिया गया।
15 दिन बाद भी निर्माण कार्य अधूरा संयुक्त जिला अस्पताल परिसर में सडक़ निर्माण का कार्य बीते 15 दिन से चल रहा है। निर्माण कार्य के चलते 10 दिन से अस्पताल का मुख्य गेट भी बंद है। वहीं, अस्पताल स्टाफ का कहना है कि निर्माण कार्य के लिए कर्मचारियों की संख्या बेहद कम है। जिस कारण इसे पूरा नहीं किया जा सका है। निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर भी सवाल उठाए गए है।
जल्द निर्माण के दिए निर्देश संयुक्त अस्पताल के सीएमएस डॉ. विनोद चन्द्र पांडेय ने कहा कि इमरजेंसी के सामने सडक़ निर्माण हो चुका है हालांकि सडक़ की मजबूती के लिए पानी भरा गया है। लेकिन ओपीडी व इमरजेंसी तक मरीजों को पहुंचने के लिए परेशानी ना हो, इसका पूरा ध्यान रखा गया है। ठेकेदार को भी जल्द निर्माण कार्य करने को कहा है। कल तक अस्पताल के मुख्य गेट को भी खोल दिया जाएगा।
जब सभापति ने AAP नेता राघव चड्ढा से लिए मजे, कहा- 'आप सोशल मीडिया पर...
पोस्टर से बढ़ी रार, अरविंद केजरीवाल ने PM मोदी पर बोला हमला
सदस्यता खत्म होने को BJP ने बताया न्यायसंगत, कहा- राहुल को...
यूट्यूब से सीखा ठगी का तरीका, इस्टाग्राम से लिए नंबर और शुरू कर दी ठगी
कर्नाटक चुनावः कांग्रेस उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, खड़गे के बेटे...
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...