Friday, Dec 01, 2023
-->
rohit shetty trending social media vikas dubey encounter anjsnt

विकास दुबे Encounter के बीच चर्चा में आए रोहित शेट्टी, यूजर्स ने कहा-सूर्यवंशी -2 की Script

  • Updated on 7/10/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कानपुर में 8 पुलिसकर्मियों को मरवाने वाले मुख्य आरोपी विकास दुबे का आज सुबह एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर कर दिया।पुलिस ने इस एनकाउंटर के पूरे घटनाक्रम को जिस तरह से बताया उसे लेकर सोशल मीडिया पर यूजर्स के बीच बहस शुरु हो गई है। कुछ यूजर्स जहां यूपी पुलिस की तारीफ कर रहे हैं तो वहीं कुछ यूजर्स सोहित शेट्टी को याद कर रहे हैं। 

विकास दुबे की मौत की खबर लगते ही फूट-फूट कर रोई पत्नी रिचा, बोली- एक बार चेहरा देखने दो

कुछ ऐसा हुआ एनकाउंटर
आपको बता दें कि एसटीएफ की टीम ने एनकाउंटर की जो स्टोरी बताई कि पहले गाड़ी पलटी फिर विकास दुबे ने वहां से भागने की कोशिश की और फिर पुसिस ने उसको सरेंडर करने के लिए कहा लेकिन वो भागने लगा इसलिए पुलिस ने उसका एनकाउंटर कर दिया।

सोशल मीडिया पर यूजर्स का कहना है कि ये पूरा घटना क्रम रोहित शेट्टी की फिल्मों से मिलता जुलटा है। एक यूजर्स ने लिखा कि  एनकाउंटर स्टोरी फिल्म की तरह है. पुलिस को फिल्मों के लिए स्क्रिप्ट लिखनी चाहिए. रोहित शेट्टी लोकेशन को जानना चाहते हैं. #VikasDubeyEncounter

विकास दुबे के सहयोगियों की हत्या में CBI जांच की मांग, SC में याचिका दायर


देखें यूजर्स ने क्या- क्या कहा

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.