Friday, Jun 02, 2023
-->
rohtang-tunnel-to-be-ready-in-november-2019

नवम्बर 2019 में तैयार होगी रोहतांग सुरंग : जयराम ठाकुर

  • Updated on 7/28/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लेह-लद्दाख में बैठे देश के प्रहरियों तक आसानी से पहुंचने व रसद पहुंचने को लेकर आगामी लक्ष्य बारालाचा, लाचुंगला व तंगलंगला में टनल का निर्माण करना है। रोहतांग सुरंग नवम्बर, 2019 में बनकर तैयार हो जाएगी। इस सुरंग पर अब तक 2054 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं जबकि इस पर 4083 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे, वहीं रोहतांग टनल बनने के बाद इन दर्रों पर भी टनल निर्माण की कल्पना की। यह बात मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को रोहतांग टनल का निरीक्षण करने के बाद धुंधी में पत्रकारों से कही। 

शहीदी दिवस औपचारिकता के लिए नहीं मनाना चाहिए: जयराम

रोहतांग सुरंग सहित बारालाचा, लाचुंग ला व तंगलंगला में सुरंग का निर्माण हो जाने से लेह की दूरी मनाली से 100 किलोमीटर कम हो जाएगी, साथ ही सफर भी 7 घंटे कम हो जाएगा। उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सुरंग का निरीक्षण करने के साथ-साथ शिंकुला सहित इन सभी दर्रों का हवाई निरीक्षण करना था और यह विस्तृत जानकारी देनी थी, लेकिन मौसम खराब होने के कारण उनका दौरा रद्द हुआ है। केंद्रीय मंत्री का दौरा शीघ्र ही तय किया जाएगा। उन्होंने कहा कि रोहतांग सुरंग का निर्माण हो जाने से कुल्लू सहित लाहौल के पर्यटन को नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि यह सुरंग साढ़े 10 हजार फुट पर बन रही देश की पहली सुरंग है। 

उन्होंने बीआरओ सहित देश की पहली आधुनिक सुरंग का निर्माण कर रही स्ट्रॉबेग एफकॉन और समेक कंपनी के कार्य की प्रशंसा की और उन्हें बधाई दी। बी.आर.ओ. के अतिरिक्त डी.जी. मोहन लाल ने कहा कि पहले भी सेरी नाले के कारण खुदाई कार्य में देरी आई और अब भी अंतिम रूप देने के कार्य में सेरी नाला बाधा बन गया है। उन्होंने कहा कि 600 मीटर के इस भाग में 24 घंटों के भीतर मात्र 3 मीटर कार्य की एवरेज निकल रही है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.