Sunday, Jun 04, 2023
-->
route divert due to muharram in new delhi

मुहर्रम के चलते ये रूट रहेंगे डायवर्ट, इन रास्तों पर जाने से होगी सुविधा

  • Updated on 9/10/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। आज यानी मंगलवार को मुहर्रम (Muharram) के जुलूस के चलते राजधानी (National Capital) के कई मार्गों में जाम लगने की संभावना है। दिल्ली ट्रैफिक पुलिस (Delhi) ने इस जाम से निपटने के लिए पहले से ही तैयारियां कर ली हैं। कई मार्गों को डायवर्ट किया गया है, जिससे लोगों को आवाजाही में दिक्कतों का समाना न करना पड़े। 

सोमवार की रात 9 बजे से लेकर मंगलवार शाम 6 बजे तक जाम संभावित क्षेत्रों का रूट डायर्वट किया गया है। ताजिया जुलूस सोमवार की रात 9 बजे से निकलना शुरू हो गए हैं।

मुहर्रम : कश्मीर में हो सकता है आतंकी हमला, जुलूस और ताजिया निकालने की इजाजत नहीं

इन मार्गों से निकलेगा जुलूस
ताजिया छत्ता शहजाद से पहाड़ी भोजला, चितली कब्र, मटिया महल चौक, जामा मस्जिद, चावड़ी बाजार, हौजकाजी चौक, अजमेरी गेट, पहाड़गंज, नई दिल्ली रेलवे स्टेशन, चेम्सफोर्ड रोड, कनॉट प्लेस आउटर सर्कल, पार्लियामेंट स्ट्रीट, रेड क्रास रोड, कृषि भवन, रायसीना रोड, विजय चौक, कृष्णा मेनन मार्ग, तुगलक रोड, अरविंदो मार्ग व जोरबाग होते हुए मंगलवार शाम 6 बजे कर्बला पहुंचेगा।   

दिल्ली ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जाम से बचने के लिए सार्वजनिक वाहनों का उपयोग करें। वहीं जिन इलाकों से जुलूस निकलेगा वहां पर भी कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए हैं, ताकि शांतिपूर्वक ढंग से जुलूस निकल सके। 

कश्मीर: मोहर्रम को लेकर कई हिस्सों में पाबंदियां, सुरक्षा के इंतजाम पुख्ता

इन मार्गों का उपयोग करने से बचें
पुलिस के अनुसार मंगलवार की सुबह 9 बजे अलम और ताबूत जुलूस शिया जामा मस्जिद, कश्मीरी गेट, चाबी गंज, छोटा बाजार, बड़ा बाजार व पंजा शरीफ शाम 4 बजे पहुंचेगा। ताजिया जुलूस उत्तरी पहाड़ी धीरज से शुरू होकर बारा टूटी, पहाड़गंज, कुतुब रोड, चेम्सफोर्ड पहुंचकर मुख्य जुलूस में शामिल होगा। 

पुलिस ने हिदायत दी है कि मंगलवार शाम नई दिल्ली रेलवे स्टेशन जाने वाले लोग कनॉट प्लेस मार्ग का इस्तेमाल न करें। अजमेरी गेट की तरफ से रेलवे स्टेशन जाने के लिए राजघाट, जवाहरलाल नेहरू मार्ग,  तिलक मार्ग और दीन दयाल उपाध्याय मार्ग का इस्तेमाल करना बेहतर होगा। पश्चिमी दिल्ली से आने वाले लोग शंकर रोड, तालकटोरा रोड, अशोक रोड, सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग से होते हुए पहुंच सकते हैं।

मुहर्रम पर यहां खुशी के साथ हिंदू भी होते हैं मातम में शामिल, जानें क्यों

दक्षिण दिल्ली वाले लोग इन मार्गों से पहुंच सकते हैं रेलवे स्टेशन
इसके साथ ही दक्षिण दिल्ली की ओर से आने वाले लोगों को जनपथ, फिरोजशाह रोड, मंडी हाउस, बाराखंभा रोड, रंजीत सिंह मार्ग, जवाहर लाल नेहरू मार्ग से होकर अजमेरी गेट की तरफ पहुंचने में आसानी होगी। सिकंदरा रोड, डॉ. दिनेश नंदनी डालमिया चौक, लाला राम चरन अग्रवाल चौक, बीएसजेड मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग से होकर रेलवे स्टेशन तक पहुंच सकेंगे।

वहीं तीन मूर्ति मार्ग, अकबर रोड, सी-हेक्सागन, तिलक मार्ग, शंकर रोड, मदर टेरेसा क्रेसेंट, दीन दयाल उपाध्याय मार्ग, दिनेश नंदनी डालमिया चौक से होकर रेलवे स्टेशन पहुंचा जा सकता है। वहीं आईएसबीटी, रिंग रोड, राजघाट चौक, रोहतक रोड, रानी झांसी रोड, बोलवार्ड रोड, जवाहर लाल नेहरू मार्ग से होते हुए भी रेलवे स्टेशन पहुंचा जा सकता है। 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.