नई दिल्ली/निशांत राघव। बंगलुरु में 15 से शुरू होने वाली तीन दिवसीय संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा (वार्षिक बैठक) में कोरोना को लेकर पूरी एहतियात बरती जा रही है। आला कमान के निर्देश पर विशेष रूप से तीन स्तरीय जांच की प्रणाली को पार करने वालों को ही बैठक में प्रवेश की इजाजत होगी। संघ की तरफ से सभी स्वयंसेवक व वरिष्ठ पदाधिकारियों को यह संदेश भेजा गया है कि यदि खांसी-जुकाम या किसी भी तरह की सर्दी संबंधी शिकायत है तो फिर बैठक में शामिल न हों।
कोरोना से मरने वालों की संख्या अब 2 हुई, दिल्ली समेत सभी राज्य अलर्ट पर
हाथ में विशेष स्याही लगने पर ही बैठक में जाने की अनुमति होगी। बताया जाता है कि बैठक में संघ प्रमुख मोहन भागवत और सरकार्यवाह सुरेश भैय्याजी जोशी के अलावा भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे.पी. नड्डा सहित करीब पंद्रह सौ चुने हुए वरिष्ठ पदाधिकारी व संघ के विभिन्न संगठन के शीर्ष नेता सहित 1500 कार्यकर्ता भी विशेषतौर पर उपस्थित होंगे। इससे इतर संघ के स्वयंसेवकों ने अपने स्तर पर लोगों में कोरोना को लेकर किसी भी तरह के भ्रम से बचने और सचेत होने के अलावा एहतियात बरते जाने के संबंध में लोगों को जागरुक करने का काम भी शुरु कर दिया है।
संघ के एक वरिष्ठ पदाधिकारी का कहना है कि कोरोना को लेकर जिस तरह से विभिन्न देशों में लोगों की जान गई है, ऐसे में संघ भी पूरी तरह से इसे लेकर सचेत है, लोगों को जागरुक करने के साथ-साथ एहतियात भी बरती जा रही है। यही वजह है कि प्रतिनिधि सभा में शामिल होने के लिए तीन स्तरीय जांच की प्रणाली तय की गई है। इससे होकर गुजरने के बाद ही बैठक में प्रवेश मिलेगा।
20 विपक्षी दलों के बहिष्कार के बीच पीएम मोदी ने किया नए संसद भवन का...
दिल्ली पुलिस ने प्रदर्शनकारी पहलवानों को लिया हिरासत में, विपक्ष ने...
‘सेंगोल' स्थापना पूजन में सिर्फ दक्षिण के ब्राह्मण गुरुओं को बुलाना...
सत्येंद्र जैन से अस्पताल में मिले अरविंद केजरीवाल
नए संसद भवन का उद्घाटन समारोह किसी राजा के राज्याभिषेक जैसा: वाम दल
पहलवानों के समर्थन में दिल्ली को ओर बढ़ रहे कई किसान नेताओं को हिरासत...
IIFA 2023: लुंगी पहनकर खूब नाचे सलमान खान, इन सितारों ने भी मंच पर...
‘आत्ममुग्ध तानाशाह प्रधानमंत्री' ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया :...
वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच नए संसद भवन का उद्घाटन, सेंगोल स्थापित
नए संसद भवन के उद्घाटन के चलते केंद्रीय सचिवालय और उद्योग भवन मेट्रो...